Harpinder Kaur

Harpinder Kaur Lives in Sundernagar, Himachal Pradesh, India

writer

  • Latest
  • Popular
  • Video

एक संघर्ष की दुनिया में जी रही एक बेरोजगार पीढ़ी चाट रही किताबों को दीमक की तरह...... रोज़....... दर रोज़ और कर रही इंतजार कि.... चाटी हुई किताबें एक दिन हमारी ख्वाहिशों के ढांचे को......पूरा कर पाएंगी ©Harpinder Kaur

 एक संघर्ष की दुनिया में जी रही
एक बेरोजगार  पीढ़ी
चाट रही किताबों को
दीमक की तरह...... 
रोज़....... दर रोज़
और कर रही इंतजार
कि.... चाटी हुई किताबें
एक दिन हमारी ख्वाहिशों के ढांचे
को......पूरा कर पाएंगी

©Harpinder Kaur

# आखिर कब तक?

10 Love

White बीते कई वर्षो बाद तेरा लौट आना ऐसा हुआ, जैसे सुखे वन में बसंत पुन: लौट आई हो नई उम्मीद उमंगों के साथ जैसे फिर किसी सावन का इंतजार करते करते पपीहा को मिला हो एक प्रेम का मेघ अपनी प्यास को तृप्त करने के लिए तेरे लौट आने के बाद...... तेरे लौट आने के बाद जैसे शांत रूआंसी बैठी कोई नदी फिर से लौट आई है अपनी लहरों की चंचल शरारत को लेकर जैसे चांद लौट आया हो अपनी चांदनी को लेकर तेरे लौट आने के बाद तेरे लौट आने के बाद, लौट आई हूँ मैं, जो मैं नहीं रह गई थी तुम ने लौटाया मुझे मेरा प्रेम मेरी उम्मीद, मेरी प्रार्थनाओं का फल और फिर से लौटा है एक रास्ता जीवन का तेरे लौट आने के बाद................. ©Harpinder Kaur

 White बीते कई वर्षो बाद तेरा लौट आना 
ऐसा हुआ, जैसे
सुखे वन में बसंत पुन: लौट आई हो
नई उम्मीद उमंगों के साथ
जैसे फिर किसी सावन का इंतजार करते करते
पपीहा को मिला हो एक प्रेम का मेघ
अपनी प्यास को तृप्त करने के लिए
तेरे लौट आने के बाद...... 
तेरे लौट आने के बाद
जैसे शांत रूआंसी बैठी कोई नदी
फिर से लौट आई है अपनी लहरों की
चंचल शरारत को लेकर
जैसे चांद लौट आया हो
अपनी चांदनी को लेकर
तेरे लौट आने के बाद
तेरे लौट आने के बाद, 
लौट आई हूँ मैं, जो मैं नहीं रह गई थी
तुम ने लौटाया मुझे मेरा प्रेम 
मेरी उम्मीद, मेरी प्रार्थनाओं का फल
और  फिर से  लौटा है एक रास्ता जीवन का
तेरे लौट आने के बाद.................

©Harpinder Kaur

# तेरे लौट आने के बाद.......

14 Love

तुम्हारी व्यस्तता इतनी बड़ी हो गई है कि हमारे इंतजार का कद छोटा रह गया तभी अपनी व्यस्तता के आगे तुम्हे हमारा इंतजार नज़र नहीं आता ✍️ ©Harpinder Kaur

#✍️  तुम्हारी व्यस्तता इतनी बड़ी हो गई है 
कि हमारे इंतजार का कद छोटा रह गया 
तभी अपनी व्यस्तता के आगे
तुम्हे हमारा इंतजार नज़र नहीं आता
✍️

©Harpinder Kaur

#✍️

11 Love

White बाहर का हाल सब जानते हैं अंदर कितना कुछ टूटा है ये कोई नहीं जानता कोई नहीं जानता उन सवालों के जवाब जो भीतर ही भीतर सुलग रहे हैं घुटन की आग बनकर ©Harpinder Kaur

 White बाहर का हाल सब जानते हैं
अंदर कितना कुछ टूटा है
ये कोई नहीं जानता
कोई नहीं जानता 
उन सवालों के जवाब 
जो भीतर ही भीतर
सुलग रहे हैं 
घुटन की आग बनकर

©Harpinder Kaur

# शायद तो कोई समझता

14 Love

White हां अगर जिंदा रहता... तो जुदा होने पर आंखें न तो रोती और न ही अंधेरी रातों में तकती उसके आने का रास्ता और न ही यादें कचोटती पल - पल अंदर से ....... इतना कुछ होने के बाद भी फिर कैसे कह दिया जाता है और क्यों समझ लिया जाता है.... कि किसी के जुदा होने से कोई नहीं मरता हां, मरता है.... शरीर से नहीं..... पर अंदर से सब कुछ मरता है (part- 2) ©Harpinder Kaur

 White हां अगर जिंदा रहता... तो जुदा होने पर 
आंखें न तो रोती और न ही अंधेरी रातों में तकती
उसके आने का रास्ता और न ही यादें कचोटती 
पल - पल  अंदर से  ....... इतना कुछ  होने के बाद भी  फिर कैसे कह दिया जाता है और क्यों समझ लिया जाता है.... कि किसी के जुदा होने से
कोई नहीं मरता
हां, मरता है.... शरीर से नहीं..... पर अंदर से सब कुछ मरता है 
(part- 2)

©Harpinder Kaur

# कितना कुछ मरता है भीतर.....

10 Love

 White अक्सर कह दिया जाता है 
और समझ भी लिया जाता है
कि किसी एक का, दूसरे से अलग हो जाने से 
कभी कोई नहीं मरता
क्या सच में कोई नहीं मरता? 
फिर अचानक से मन में एक प्रश्न कौंधता है
क्या जिस्म का मरना ही, मरना है? 
फिर एक और ख्याल आता है 
कि किसी के जुदा होने से, उसके लिए बुने ख्वाब मिटने से, मन- मस्तिष्क में बनी वो चेहरे की आकृतियाँ, वो लंबी लंबी बातें, मुस्कुराहट, सुकून, 
वो प्यार, वो रिश्ता...... और बहुत कुछ  
क्या वो सब जिंदा रहता है! किसी के जाने के बाद 
(part -1)

©Harpinder Kaur

# किसी के जाने के बाद.......

126 View

Trending Topic