भावनाएं जो लहरों की तरह उठती हैं शोर मचाती हैं

"भावनाएं जो लहरों की तरह उठती हैं शोर मचाती हैं झूमती हैं इठलाती हैं कुछ कहना चाहती हैं खोजती है किनारे को जो छिपा है समंदर की गहराइयों में लेकिन ज्ञात होते ही कुछ अनकहे पहलू सतह पर आ जाता है जानने को उत्सुक भावनाओं के वो शब्द जो सींप में मोतियों की तरह छिपे हैं अंतर्मन पर छाए हैं। ©Nisha Dhiman"

 भावनाएं
 जो लहरों की तरह उठती हैं 
शोर मचाती हैं 
झूमती हैं 
इठलाती हैं
 कुछ कहना चाहती हैं 
खोजती है किनारे को 
जो छिपा है 
समंदर की गहराइयों में 
लेकिन ज्ञात होते ही 
कुछ अनकहे पहलू 
सतह पर आ जाता है 
जानने को उत्सुक 
भावनाओं के वो शब्द 
जो सींप में 
मोतियों की तरह छिपे हैं 

अंतर्मन पर छाए हैं।

©Nisha Dhiman

भावनाएं जो लहरों की तरह उठती हैं शोर मचाती हैं झूमती हैं इठलाती हैं कुछ कहना चाहती हैं खोजती है किनारे को जो छिपा है समंदर की गहराइयों में लेकिन ज्ञात होते ही कुछ अनकहे पहलू सतह पर आ जाता है जानने को उत्सुक भावनाओं के वो शब्द जो सींप में मोतियों की तरह छिपे हैं अंतर्मन पर छाए हैं। ©Nisha Dhiman

#seashore

People who shared love close

More like this

Trending Topic