White जैसे आती है दुआ लब पे है ऐसे आई वह तेरा नाम | हिंदी शायरी

"White जैसे आती है दुआ लब पे है ऐसे आई वह तेरा नाम तेरी याद और तन्हाई तेरे दिल में कमोबेश रह गया हूं मैं या मेरे दिल से यूं ही कोई सदा आई। रात को उठ के हिचिकिया तू भी लेता है सुबह तलक फिर तुझको भी नींद ना आई बस इसी चाह में औरत बनी रही औरत जुबां पे बच्चों की पहली पहल है मां आई आग है निकली अभी बेसाख्ता दरिया से सफेद साड़ी में लड़की कोई नहा आई कोई लड़का खुली किताब है जिसके लिए फाड़ के पन्ने वही नाव है बना लाई। अब तो शादी के पहले हुए सारे लफड़े दूसरी शादी हुआ करती थी कभी सगाई चारों कांधे कम पड़ने लगे घर के लिए पूरी पड़ती रही है बस बाप की कमाई मिन्नतें करके ओयो में लाने के बाद लड़का बोल पड़ा लड़की से बेहया आई ©निर्भय निरपुरिया"

 White जैसे आती  है दुआ लब पे है ऐसे आई
वह तेरा नाम तेरी याद और तन्हाई

तेरे दिल में  कमोबेश रह गया हूं मैं
या मेरे दिल से यूं ही कोई सदा आई। 

रात को उठ के हिचिकिया तू भी लेता है 
सुबह तलक फिर तुझको भी नींद ना आई 

बस इसी चाह में औरत बनी रही औरत
जुबां पे बच्चों की पहली पहल है मां आई

आग है निकली अभी बेसाख्ता दरिया से
सफेद साड़ी में लड़की कोई नहा आई 

कोई लड़का खुली किताब है जिसके लिए
फाड़ के पन्ने वही नाव  है बना लाई। 

अब तो शादी के पहले  हुए सारे लफड़े 
दूसरी  शादी हुआ करती थी कभी सगाई 

चारों कांधे  कम पड़ने लगे घर के लिए 
पूरी पड़ती रही है बस बाप की कमाई 

मिन्नतें करके ओयो  में लाने के बाद 
लड़का बोल पड़ा लड़की से बेहया आई

©निर्भय निरपुरिया

White जैसे आती है दुआ लब पे है ऐसे आई वह तेरा नाम तेरी याद और तन्हाई तेरे दिल में कमोबेश रह गया हूं मैं या मेरे दिल से यूं ही कोई सदा आई। रात को उठ के हिचिकिया तू भी लेता है सुबह तलक फिर तुझको भी नींद ना आई बस इसी चाह में औरत बनी रही औरत जुबां पे बच्चों की पहली पहल है मां आई आग है निकली अभी बेसाख्ता दरिया से सफेद साड़ी में लड़की कोई नहा आई कोई लड़का खुली किताब है जिसके लिए फाड़ के पन्ने वही नाव है बना लाई। अब तो शादी के पहले हुए सारे लफड़े दूसरी शादी हुआ करती थी कभी सगाई चारों कांधे कम पड़ने लगे घर के लिए पूरी पड़ती रही है बस बाप की कमाई मिन्नतें करके ओयो में लाने के बाद लड़का बोल पड़ा लड़की से बेहया आई ©निर्भय निरपुरिया

#Hope एक Mohabbati विधार्थी @Rakhee ki kalam se @Kumar Shaurya @Vishalkumar "Vishal" @Madhusudan Shrivastava

People who shared love close

More like this

Trending Topic