#PulwamaAttack ***फौजी की अभिलाषा *** मेरे महबूब | हिंदी कविता

"#PulwamaAttack ***फौजी की अभिलाषा *** मेरे महबूब मेरे वतन मेरी तू आन है ए वतन तुझपे कुर्बान मेरी जान औ तन मेरे महबूब मेरे वतन तेरी मिट्टी में जन्मा पला बढ़ा मैं कर्ज दार तेरा मैं शिश कटा कर भी फर्ज़ निभाऊँगा ए वतन मेरे महबूब मेरे वतन तेरा आँचल न छूने पायेगा कोई हस्ती मिट जायेगी पल में उसकी तिरंगे की आन की खातिर लहू के आखिरी कतरे तक लडेंगे हम ए वतन मेरे महबूब मेरे वतन यही अभिलाषा है आखिरी दोबारा जन्मे इसी मिट्टी में हम तेरा प्यार ऐसा मिले गुल बन के इसी मिट्टी में खिले नदिया बने ,पेड़ औ पहाड़ बने हर रूप में तेरी सुरक्षा करूँ ए वतन मेरे महबूब मेरे वतन मेरे महबूब मेरे वतन मेरी तू आन है ए वतन तुझपे कुर्बान मेरी जान औ तन मेरे महबूब मेरे वतन © Manju Rai Sharma 'Queen'"

 #PulwamaAttack ***फौजी की अभिलाषा ***

मेरे महबूब मेरे वतन 
मेरी तू आन है ए वतन 
तुझपे कुर्बान मेरी 
जान औ तन 
मेरे महबूब मेरे वतन 

तेरी मिट्टी में जन्मा 
पला बढ़ा मैं 
कर्ज दार तेरा मैं 
शिश कटा कर भी 
फर्ज़ निभाऊँगा ए वतन 
मेरे महबूब मेरे वतन 

तेरा आँचल न छूने पायेगा कोई 
हस्ती मिट जायेगी पल में उसकी 
तिरंगे की आन की खातिर 
लहू के आखिरी कतरे तक लडेंगे हम ए वतन 
मेरे महबूब मेरे वतन 

यही अभिलाषा है आखिरी 
दोबारा जन्मे इसी मिट्टी में हम 
तेरा प्यार ऐसा मिले 
गुल बन के इसी मिट्टी में खिले 
नदिया बने ,पेड़ औ पहाड़ बने 
हर रूप में तेरी सुरक्षा करूँ ए वतन 
मेरे महबूब मेरे वतन 

मेरे महबूब मेरे वतन 
मेरी तू आन है ए वतन 
तुझपे कुर्बान मेरी 
जान औ तन 
मेरे महबूब मेरे वतन 

© Manju Rai Sharma 'Queen'

#PulwamaAttack ***फौजी की अभिलाषा *** मेरे महबूब मेरे वतन मेरी तू आन है ए वतन तुझपे कुर्बान मेरी जान औ तन मेरे महबूब मेरे वतन तेरी मिट्टी में जन्मा पला बढ़ा मैं कर्ज दार तेरा मैं शिश कटा कर भी फर्ज़ निभाऊँगा ए वतन मेरे महबूब मेरे वतन तेरा आँचल न छूने पायेगा कोई हस्ती मिट जायेगी पल में उसकी तिरंगे की आन की खातिर लहू के आखिरी कतरे तक लडेंगे हम ए वतन मेरे महबूब मेरे वतन यही अभिलाषा है आखिरी दोबारा जन्मे इसी मिट्टी में हम तेरा प्यार ऐसा मिले गुल बन के इसी मिट्टी में खिले नदिया बने ,पेड़ औ पहाड़ बने हर रूप में तेरी सुरक्षा करूँ ए वतन मेरे महबूब मेरे वतन मेरे महबूब मेरे वतन मेरी तू आन है ए वतन तुझपे कुर्बान मेरी जान औ तन मेरे महबूब मेरे वतन © Manju Rai Sharma 'Queen'

#faujikiabhilasha#Deshbhakti#nation#nojotokavita#nojotohindi

People who shared love close

More like this

Trending Topic