जय सियाराम राम नाम रट रे मना, राम जगत आधार। जग | हिंदी कविता Video

" जय सियाराम राम नाम रट रे मना, राम जगत आधार। जग में प्रभु के नाम की,महिमा अपरंपार ।। निर्मल मन से कीजिये, सुमिरन बारम्बार । राम करेंगे आपको,भव सागर से पार।। राम नाम औषधि बड़ी, कहता है संसार । पीड़ा मिट जाती सभी, उर आनंद अपार।। उर में राम बसें सदा,मुख से जपते नाम । मिल जाए संतसंग जो, गृह भी बनता धाम ।। पाप मिटे शत जन्म के, प्रभु हैं नाम अधीन । भक्त वही बलवान है, नाम रहे तल्लीन ।। ताप त्रिगुण सागर बड़ा, इसमें नौका राम । जग की आशा त्यागिये, हरि आएँगे काम ।। दीया के प्रभु साँवरे,राम कहो या श्याम । अंतर उजियारा करे, अंतिम है विश्राम ।। ©Dipti Singh Diya "

जय सियाराम राम नाम रट रे मना, राम जगत आधार। जग में प्रभु के नाम की,महिमा अपरंपार ।। निर्मल मन से कीजिये, सुमिरन बारम्बार । राम करेंगे आपको,भव सागर से पार।। राम नाम औषधि बड़ी, कहता है संसार । पीड़ा मिट जाती सभी, उर आनंद अपार।। उर में राम बसें सदा,मुख से जपते नाम । मिल जाए संतसंग जो, गृह भी बनता धाम ।। पाप मिटे शत जन्म के, प्रभु हैं नाम अधीन । भक्त वही बलवान है, नाम रहे तल्लीन ।। ताप त्रिगुण सागर बड़ा, इसमें नौका राम । जग की आशा त्यागिये, हरि आएँगे काम ।। दीया के प्रभु साँवरे,राम कहो या श्याम । अंतर उजियारा करे, अंतिम है विश्राम ।। ©Dipti Singh Diya

#Fire

People who shared love close

More like this

Trending Topic