Dipti Singh Diya

Dipti Singh Diya

https://lekhanisahitya.blogspot.com/2022/05/blog-post_4.html

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता #Fire  

जय सियाराम 

राम नाम रट रे मना, राम जगत आधार।
जग में प्रभु के नाम की,महिमा अपरंपार ।।

निर्मल मन से कीजिये, सुमिरन बारम्बार ।
राम करेंगे आपको,भव सागर से पार।।

राम नाम औषधि बड़ी, कहता है संसार । 
पीड़ा मिट जाती सभी, उर आनंद अपार।।

उर में राम बसें सदा,मुख से जपते नाम ।
मिल जाए संतसंग जो, गृह भी बनता धाम ।।

पाप मिटे शत जन्म के, प्रभु हैं नाम अधीन ।
भक्त वही बलवान है, नाम रहे तल्लीन ।।

ताप त्रिगुण सागर बड़ा, इसमें नौका राम ।
जग की आशा त्यागिये, हरि आएँगे काम ।।

दीया के प्रभु साँवरे,राम कहो या श्याम । 
अंतर उजियारा करे, अंतिम है विश्राम ।।

©Dipti Singh Diya

#Fire

444 View

दीया जलता ज्ञान का, उजियारा चहुँ ओर।। तम हरती दीपावली, निशा बनाए भोर।। ©Dipti Singh Diya

#कविता #Diwali  दीया जलता ज्ञान का, 
उजियारा चहुँ ओर।।
तम हरती दीपावली, 
निशा बनाए भोर।।

©Dipti Singh Diya

#Diwali

20 Love

प्यार की बदरा तेरे प्यार की बदरा बरसे ज़रा मन भीगे थोड़ा... तरसे ज़रा जज़्बातों की बिजुरी चमके ज़रा कभी ज्यादा और कभी....थम के ज़रा आज मौसम की नीयत बेईमान है दिल के अंदर ये कैसा तूफान है यूँ मुहब्बत की ख़ुशबू महके ज़रा मन झूमे और तन बहके ज़रा अब के सावन यूँ ही बीते ना कोई कोना मन का रीते ना आज भीगे तो अरमाँ निकले ज़रा तेरी बाहों में आके पिघले ज़रा तेरी उल्फ़त में है डूब जाना मुझे चाहे दुनियाँ बोले दीवाना मुझे तेरी चाहत की बारिश कर दे ज़रा मेरी ख़्वाहिश का दामन भर दे ज़रा ©Dipti Singh Diya

#nojotohindi #गीत #bestfrnds #लव  प्यार की बदरा 

तेरे प्यार की बदरा बरसे ज़रा 
मन भीगे थोड़ा... तरसे ज़रा
जज़्बातों की बिजुरी चमके ज़रा 
कभी ज्यादा और कभी....थम के ज़रा 

आज मौसम की नीयत बेईमान है
दिल के अंदर ये कैसा तूफान है 
यूँ मुहब्बत की ख़ुशबू महके ज़रा 
मन झूमे और तन बहके ज़रा

अब के सावन यूँ ही बीते ना
कोई कोना मन का रीते ना
आज भीगे तो अरमाँ निकले ज़रा 
तेरी बाहों में आके पिघले ज़रा 

तेरी उल्फ़त में है डूब जाना मुझे 
चाहे दुनियाँ बोले दीवाना मुझे 
तेरी चाहत की बारिश कर दे ज़रा 
मेरी ख़्वाहिश का दामन भर दे ज़रा

©Dipti Singh Diya

#गीत तेरे प्यार की बदरा बरसे ज़रा मन भीगे थोड़ा... तरसे ज़रा जज़्बातों की बिजुरी चमके ज़रा कभी ज्यादा और कभी....थम के ज़रा आज मौसम की नीयत बेईमान है दिल के अंदर ये कैसा तूफान है

15 Love

गज़ल- ख़ुशबू तेरी साँसों की संदली ख़ुशबू मेरी साँसों में है घुली ख़ुशबू जब भी तेरा ख़याल आता है ऐसा लगता है ओढ़-ली ख़ुशबू ज़िक्र तेरा सुकून देता है ज़िंदगी है ये चुलबुली ख़ुशबू ये हवा की कोई शरारत है छेड़ जाती है मनचली ख़ुशबू तू बसा है मेरी निगाहों में तू है नज़रों की मख़मली ख़ुशबू तेरी उल्फ़त मेरी इबादत है इश्क़ से रूह में खिली ख़ुशबू रंग लाई है ये दुआ तेरी आज दीया को है मिली ख़ुशबू ©Dipti Singh Diya

#शायरी #गज़ल #nojotohindi #roseday  गज़ल- ख़ुशबू 


तेरी साँसों की संदली ख़ुशबू 
मेरी साँसों में है घुली ख़ुशबू 

जब भी तेरा ख़याल आता है
ऐसा लगता है ओढ़-ली ख़ुशबू 

ज़िक्र तेरा सुकून देता है 
ज़िंदगी है ये चुलबुली ख़ुशबू 

ये हवा की कोई शरारत है
छेड़ जाती है मनचली ख़ुशबू

तू बसा है मेरी निगाहों में 
तू है नज़रों की मख़मली ख़ुशबू 

तेरी उल्फ़त मेरी इबादत है
इश्क़ से रूह में खिली ख़ुशबू 

रंग लाई है ये दुआ तेरी 
आज दीया को है मिली ख़ुशबू

©Dipti Singh Diya

#गज़ल वज़्न- 212 212 1222 तेरी साँसों की संदली ख़ुशबू मेरी साँसों में है घुली ख़ुशबू जब भी तेरा ख़याल आता है ऐसा लगता है ओढ़-ली ख़ुशबू

44 Love

मेरा साया वक़्त ये ऐसा आज है आया । मुझसे है दूर मेरा ही साया । तुमको सीने से लगाकर रो लें... दिल में हर-बार ये ख़याल आया । हम नहीं ज़ार- ज़ार रो सकते... इसलिए ख़ुद को हमनें समझाया । तेरी ख़ुशियों की बस तमन्ना है... दिल यही सोच कर है मुस्काया । तुम धड़कती हो मेरे सीने में... जिंदगी का हो तुम ही सरमाया । ©Dipti Singh Diya

#शायरी #गज़ल #nojotohindi #standout  मेरा साया


वक़्त ये ऐसा आज है आया ।
मुझसे है दूर मेरा ही साया ।

तुमको सीने से लगाकर रो लें...
दिल में हर-बार ये ख़याल आया ।

हम नहीं ज़ार- ज़ार रो सकते...
इसलिए ख़ुद को हमनें समझाया ।

तेरी ख़ुशियों की बस तमन्ना है...
दिल यही सोच कर है मुस्काया ।

तुम धड़कती हो मेरे सीने में...
जिंदगी का हो तुम ही सरमाया ।

©Dipti Singh Diya

#गज़ल वज़्न-2122 1212 22 #Nojoto #nojotohindi #standout

39 Love

जिसने शिव को जान लिया उसने शक्ति को मान लिया शिव-शक्ति की भक्ति करके जीवन का मर्म पहचान लिया ©Dipti Singh Diya

#जानकारी #mahashivratri  जिसने शिव को जान लिया 
उसने शक्ति को मान लिया 
शिव-शक्ति की भक्ति करके 
जीवन का मर्म पहचान लिया

©Dipti Singh Diya
Trending Topic