दुआओं में कौंन किसे याद रखता है यहाँ सब खेल किस्मत | हिंदी कविता

"दुआओं में कौंन किसे याद रखता है यहाँ सब खेल किस्मत का लगता है कोई रो के दिन गुज़ार लेता है तो कोई हंसी के नीचे आँसूं छुपा के रखता है बहुत कशमकश में है जिंदगी यहाँ ज़ुबाँ पर तेरी खुशामद और अंदर मलाल रखता है परख न सकोगे तुम एक नज़र में अब किसी को यहाँ हर कोई चेहरे के ऊपर एक और चेहरा रखता है ©Richa Dhar"

 दुआओं में कौंन किसे याद रखता है
यहाँ सब खेल किस्मत का लगता है

कोई रो के दिन गुज़ार लेता है
तो कोई हंसी के नीचे आँसूं छुपा के रखता है

बहुत कशमकश में है जिंदगी
यहाँ ज़ुबाँ पर तेरी खुशामद और अंदर मलाल रखता है

परख न सकोगे तुम एक नज़र में अब किसी को
यहाँ हर कोई चेहरे के ऊपर एक और चेहरा रखता है

©Richa Dhar

दुआओं में कौंन किसे याद रखता है यहाँ सब खेल किस्मत का लगता है कोई रो के दिन गुज़ार लेता है तो कोई हंसी के नीचे आँसूं छुपा के रखता है बहुत कशमकश में है जिंदगी यहाँ ज़ुबाँ पर तेरी खुशामद और अंदर मलाल रखता है परख न सकोगे तुम एक नज़र में अब किसी को यहाँ हर कोई चेहरे के ऊपर एक और चेहरा रखता है ©Richa Dhar

#mask मलाल

People who shared love close

More like this

Trending Topic