सुकून भरी जिंदगी के लिए, कई रातों से लड़ना पड़ता ह | हिंदी विचार

"सुकून भरी जिंदगी के लिए, कई रातों से लड़ना पड़ता है। माता-पिता के बलिदानों को याद रखकर, सपनों को सींचना होता है। कल को किसी पर बोझ न बनूं, ऐसा निश्चय कर दिन-रात एक करना होता है। दुनिया की नजरों से होकर दूर, किताबों में तल्लीन होना होता है। भाई-बहन की ख्वाहिश पूरी कर सकूं, इस काबिल खुद को साबित करना होता है। एक खुबसूरत जिंदगी के लिए, कई इम्तिहानों से लड़ना पड़ता है। ©Supriya Jha"

 सुकून भरी जिंदगी के लिए,
कई रातों से लड़ना पड़ता है।
माता-पिता के बलिदानों को याद रखकर,
सपनों को सींचना होता है।
कल को किसी पर बोझ न बनूं,
ऐसा निश्चय कर दिन-रात एक करना होता है।
दुनिया की नजरों से होकर दूर,
किताबों में तल्लीन होना होता है।
भाई-बहन की ख्वाहिश पूरी कर सकूं,
इस काबिल खुद को साबित करना होता है।
एक खुबसूरत जिंदगी के लिए,
कई इम्तिहानों से लड़ना पड़ता है।

©Supriya Jha

सुकून भरी जिंदगी के लिए, कई रातों से लड़ना पड़ता है। माता-पिता के बलिदानों को याद रखकर, सपनों को सींचना होता है। कल को किसी पर बोझ न बनूं, ऐसा निश्चय कर दिन-रात एक करना होता है। दुनिया की नजरों से होकर दूर, किताबों में तल्लीन होना होता है। भाई-बहन की ख्वाहिश पूरी कर सकूं, इस काबिल खुद को साबित करना होता है। एक खुबसूरत जिंदगी के लिए, कई इम्तिहानों से लड़ना पड़ता है। ©Supriya Jha

# खुबसूरत जिंदगी

People who shared love close

More like this

Trending Topic