मैंने रब से एक सौदा किया है दोस्ती का अपनी चेहरे प | हिंदी कविता

"मैंने रब से एक सौदा किया है दोस्ती का अपनी चेहरे पर सदा मुस्कान रहे उसके यही अरदास है अपनी उसके चेहरे की मुस्कान कभी कम न हो उसकी आँखे कभी आँसुओं से नम न हो कोसों दूर रहे गमों का कारवां मेरे साथ साथ रहे मेरा हमनवां हँसते यूं ही बातें करते ज़िंदगी गुज़र जाए मेरी खुशी के लिए सज़दा उसके नाम से किया जाए ©Richa Dhar"

 मैंने रब से एक सौदा किया है दोस्ती का अपनी
चेहरे पर सदा मुस्कान रहे उसके यही अरदास है अपनी

उसके चेहरे की मुस्कान कभी कम न हो 
उसकी आँखे कभी आँसुओं से नम न हो 

कोसों दूर रहे गमों का कारवां 
मेरे साथ साथ रहे मेरा हमनवां

हँसते यूं ही बातें करते ज़िंदगी गुज़र जाए 
मेरी खुशी के लिए सज़दा उसके नाम से किया जाए

©Richa Dhar

मैंने रब से एक सौदा किया है दोस्ती का अपनी चेहरे पर सदा मुस्कान रहे उसके यही अरदास है अपनी उसके चेहरे की मुस्कान कभी कम न हो उसकी आँखे कभी आँसुओं से नम न हो कोसों दूर रहे गमों का कारवां मेरे साथ साथ रहे मेरा हमनवां हँसते यूं ही बातें करते ज़िंदगी गुज़र जाए मेरी खुशी के लिए सज़दा उसके नाम से किया जाए ©Richa Dhar

#proposeday सज़दा उसके नाम से

People who shared love close

More like this

Trending Topic