2 Years of Nojoto हांथों की मेंहदी बता रहे हैं। प

"2 Years of Nojoto हांथों की मेंहदी बता रहे हैं। प्यार कितना हैं वो बस जताते जाते हैं पर कभी बताते नहीं। रंग कि गेहराई बता रहे हैं। एहसास कितनी है वो आंखें चुरा लेते हैं पर किसी से कहते नहीं। होंटों की मुस्कुराहट बता रहीं हैं। खुशी कितनी हैं वो बस मुश्कुरा देते है जमाने की डर से खीलखीलाते नहीं। चेहरे की चमक वयां कर रही है, आत्मविश्वास कितना है, वो बस खामोश रहते हैं कहीं वयां करते नहीं। आंखें बता रही हैं राज छुपे गुहरे कितने है, वो बताते नहीं बस नजरें झुका लेते हैं। जमाने की नजरें लाख नफरत से क्यों ना देखे, स्वाभिमान बता रहा है, लडना है पर कभी हारना नहीं। बेड़ियाँ लाख जकड़े कदमों को, जीद बता रहा है, थकना है झुकना हैं पर रूकना नहीं। स्नेहा गुप्ता"

 2 Years of Nojoto हांथों की मेंहदी बता रहे हैं। 
प्यार कितना हैं 
वो बस जताते जाते हैं पर कभी बताते नहीं। 

रंग कि गेहराई बता रहे हैं। 
एहसास कितनी है
वो आंखें चुरा लेते हैं पर किसी से कहते नहीं। 

होंटों की मुस्कुराहट बता रहीं हैं। 
खुशी कितनी हैं
वो बस मुश्कुरा देते है जमाने की डर से खीलखीलाते नहीं। 

चेहरे की चमक वयां कर रही है, 
आत्मविश्वास कितना है, 
वो बस खामोश रहते हैं कहीं वयां करते नहीं। 

आंखें बता रही हैं 
राज छुपे गुहरे कितने है,
वो बताते नहीं बस नजरें झुका लेते हैं। 

जमाने की नजरें लाख नफरत से क्यों ना देखे, 
स्वाभिमान बता रहा है, 
लडना है पर कभी हारना नहीं। 

बेड़ियाँ लाख जकड़े कदमों को, 
जीद बता रहा है, 
थकना है झुकना हैं पर रूकना नहीं। 

स्नेहा गुप्ता

2 Years of Nojoto हांथों की मेंहदी बता रहे हैं। प्यार कितना हैं वो बस जताते जाते हैं पर कभी बताते नहीं। रंग कि गेहराई बता रहे हैं। एहसास कितनी है वो आंखें चुरा लेते हैं पर किसी से कहते नहीं। होंटों की मुस्कुराहट बता रहीं हैं। खुशी कितनी हैं वो बस मुश्कुरा देते है जमाने की डर से खीलखीलाते नहीं। चेहरे की चमक वयां कर रही है, आत्मविश्वास कितना है, वो बस खामोश रहते हैं कहीं वयां करते नहीं। आंखें बता रही हैं राज छुपे गुहरे कितने है, वो बताते नहीं बस नजरें झुका लेते हैं। जमाने की नजरें लाख नफरत से क्यों ना देखे, स्वाभिमान बता रहा है, लडना है पर कभी हारना नहीं। बेड़ियाँ लाख जकड़े कदमों को, जीद बता रहा है, थकना है झुकना हैं पर रूकना नहीं। स्नेहा गुप्ता

#मेंहदी






People who shared love close

More like this

Trending Topic