एक अच्छा शिक्षक 1)अच्छे शिक्षक में शिक्षा देने का | मराठी Motivation

"एक अच्छा शिक्षक 1)अच्छे शिक्षक में शिक्षा देने का तरीका आना चाहिए । जिससे पढ़ाई को पढ़ाई ना लेकर,जीवन शैली की अनुभूति समझ आनंद के साथ दिलचस्पी ले सके।। 2)अच्छे शिक्षक में धैर्य का होना बहुत जरूरी है। लेकिन साथ में एक अच्छा व्यक्तित्व रखने वाला इंसान भी हो।। 4)अच्छा शिक्षक कभी भी जिंदगी में हार न मानने वाला हो । यही जज्बा उन बच्चों में जिंदगी को जीने के लिए सांचा तैयार करने वाला हो।। 5)अच्छा शिक्षक एक अच्छा वक्ता होने के साथ-साथ श्रोता भी होना चाहिए। जो समझ सके कि किसको कैसे और क्या समझाना है।। 6)अच्छा शिक्षक अपने विषय में तो बेमिसाल होना चाहिए। बल्कि वर्तमान समय के अनुसार अच्छी पद्धतियां नवीनतम जानकारी या तथ्यों का प्रयोग करने वाला भी होना चाहिए।। 7)अच्छा शिक्षक बच्चों को अच्छा नागरिक बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपने संपूर्ण ज्ञान का दान करने वाला होना चाहिए।।✍️ ©Andaaz bayan"

 एक अच्छा शिक्षक 
1)अच्छे शिक्षक में शिक्षा देने का तरीका आना चाहिए ।
जिससे पढ़ाई को पढ़ाई ना लेकर,जीवन शैली की अनुभूति समझ
 आनंद के साथ दिलचस्पी ले सके।। 

2)अच्छे शिक्षक में धैर्य का होना बहुत जरूरी है।
लेकिन साथ में एक अच्छा व्यक्तित्व रखने वाला इंसान भी हो।।

4)अच्छा शिक्षक कभी भी जिंदगी में हार न मानने वाला हो ।
यही जज्बा उन बच्चों में जिंदगी को जीने के लिए 
सांचा तैयार करने वाला हो।।
 
5)अच्छा शिक्षक एक अच्छा वक्ता होने के साथ-साथ श्रोता भी होना चाहिए।
जो समझ सके कि किसको कैसे और क्या समझाना है।।

6)अच्छा शिक्षक अपने विषय में तो बेमिसाल होना चाहिए। 
बल्कि वर्तमान समय के अनुसार अच्छी पद्धतियां नवीनतम जानकारी या तथ्यों का प्रयोग करने वाला भी होना चाहिए।।

7)अच्छा शिक्षक बच्चों को अच्छा नागरिक बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपने संपूर्ण ज्ञान का दान करने वाला होना चाहिए।।✍️

©Andaaz bayan

एक अच्छा शिक्षक 1)अच्छे शिक्षक में शिक्षा देने का तरीका आना चाहिए । जिससे पढ़ाई को पढ़ाई ना लेकर,जीवन शैली की अनुभूति समझ आनंद के साथ दिलचस्पी ले सके।। 2)अच्छे शिक्षक में धैर्य का होना बहुत जरूरी है। लेकिन साथ में एक अच्छा व्यक्तित्व रखने वाला इंसान भी हो।। 4)अच्छा शिक्षक कभी भी जिंदगी में हार न मानने वाला हो । यही जज्बा उन बच्चों में जिंदगी को जीने के लिए सांचा तैयार करने वाला हो।। 5)अच्छा शिक्षक एक अच्छा वक्ता होने के साथ-साथ श्रोता भी होना चाहिए। जो समझ सके कि किसको कैसे और क्या समझाना है।। 6)अच्छा शिक्षक अपने विषय में तो बेमिसाल होना चाहिए। बल्कि वर्तमान समय के अनुसार अच्छी पद्धतियां नवीनतम जानकारी या तथ्यों का प्रयोग करने वाला भी होना चाहिए।। 7)अच्छा शिक्षक बच्चों को अच्छा नागरिक बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपने संपूर्ण ज्ञान का दान करने वाला होना चाहिए।।✍️ ©Andaaz bayan

#Teacher

People who shared love close

More like this

Trending Topic