Andaaz bayan

Andaaz bayan

Political Science Teacher

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Teacher   Maths Teacher
बातें करते साफ सीधी
   जो लग जाती कभी कभी। 
     कभी-कभी मुस्काते हैं 
       जब कैरेक्टर में आते हैं।।
मेहनत से काम करते हैं 
   दूसरों से भी करवाते हैं ।
        करता है जो लेट लतीफी
            सुनने श्लोक उसे पड़ जाते हैं।। 
होली कॉन्वेंट स्कूल की शान है 
   पढ़ने वालों के लिए उस्ताद है। 
      टेड़ी ऊंगली से घी निकालते हैं
        जो ना पढ़े उन विद्यार्थियों लिए बाप है ।।
शिक्षक विद्यार्थी याद हमेशा रखेंगे 
    गुरु है लाजवाब ऐसा वो बोलेंगे। 
       जब-जब करेंगे याद गणित को 
           Sir का नाम ना भूल पाएंगे।।✍️🫣

©Andaaz bayan

#Teacher

171 View

#thought_of_the_day #BooksBestFriends #motavitonal #thought #Quotes  Education is the ladder
 by climbing 
which anyone can achieve 
anything he wants

©Andaaz bayan
#Quotes #Tea       ☕🍟एक प्याली चाय।।
बहुत दिन से अगर घर पर हो मन ना लग रहा हो 
तो थोड़ा बाहर घूम लेना चाहिए ।
जब निकलो बाहर तो पियो,
 रिश्तेदारी यारी दोस्ती में किसी के साथ एक प्याली चाय।।
 
हंसी ठहाको के साथ मन को ठंडक,
तन को गर्माहट और दिल को जो सुकून मिलता है।
वो नई ऊर्जा नई ताकत और फ्रेशनेस महसूस होती है 
कि दोबारा आप घर में जाकर फिर से काम पर लग सकते हो।।✍️
🥤🍨🍪🍸🍹🥤🍨🍪🍸🍹🍨☕

©Andaaz bayan

#Tea

144 View

#Teacher  #Quotes  शिक्षक का Style ऐसा हो पढ़ाने का 
    कि बस मजा आ जाए पढ़ने में।
पढ़ने बैठे हम Subject को 
    और जिंदगी का मक़सद समझ आ जाए।।✍️

©Andaaz bayan

#Teacher

162 View

#Teacher  #being  Being a teacher what I expect
काश ! हर विद्यार्थी में गुरु के लिए कभी ना कभी वह सम्मान जो वो डिजर्व करता है कभी ना डगमगाए ,हमेशा बना रहे।।

काश! ये समझ विद्यार्थी में विकसित हो जाए
गुरु चाहे गरीब है या दिव्यांग है इन सब चीजों से परे वह ज्ञान का दाता हमारा गुरु है।।

काश! विद्यार्थी को यह एहसास हो कि जीवन में खिलकर जो महक रहा है। 
उसके खिलने में न जाने जड़,तने,पत्ती किस-किस का क्या-क्या सहयोग है।।

अगर मानों तो गुरु वह खुशबू है जो दिखेगी तो नहीं 
लेकिन अपने फूल जैसे हर विद्यार्थी में महकेगी।।

काश!हर शिक्षक को विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त मान सम्मान जो गुरु के लिए उसकी पेंशन है,नौकरी के बाद भी डे टु डे मिलती रहे✍️

©Andaaz bayan

एक अच्छा शिक्षक 1)अच्छे शिक्षक में शिक्षा देने का तरीका आना चाहिए । जिससे पढ़ाई को पढ़ाई ना लेकर,जीवन शैली की अनुभूति समझ आनंद के साथ दिलचस्पी ले सके।। 2)अच्छे शिक्षक में धैर्य का होना बहुत जरूरी है। लेकिन साथ में एक अच्छा व्यक्तित्व रखने वाला इंसान भी हो।। 4)अच्छा शिक्षक कभी भी जिंदगी में हार न मानने वाला हो । यही जज्बा उन बच्चों में जिंदगी को जीने के लिए सांचा तैयार करने वाला हो।। 5)अच्छा शिक्षक एक अच्छा वक्ता होने के साथ-साथ श्रोता भी होना चाहिए। जो समझ सके कि किसको कैसे और क्या समझाना है।। 6)अच्छा शिक्षक अपने विषय में तो बेमिसाल होना चाहिए। बल्कि वर्तमान समय के अनुसार अच्छी पद्धतियां नवीनतम जानकारी या तथ्यों का प्रयोग करने वाला भी होना चाहिए।। 7)अच्छा शिक्षक बच्चों को अच्छा नागरिक बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपने संपूर्ण ज्ञान का दान करने वाला होना चाहिए।।✍️ ©Andaaz bayan

#Motivational #Teacher   एक अच्छा शिक्षक 
1)अच्छे शिक्षक में शिक्षा देने का तरीका आना चाहिए ।
जिससे पढ़ाई को पढ़ाई ना लेकर,जीवन शैली की अनुभूति समझ
 आनंद के साथ दिलचस्पी ले सके।। 

2)अच्छे शिक्षक में धैर्य का होना बहुत जरूरी है।
लेकिन साथ में एक अच्छा व्यक्तित्व रखने वाला इंसान भी हो।।

4)अच्छा शिक्षक कभी भी जिंदगी में हार न मानने वाला हो ।
यही जज्बा उन बच्चों में जिंदगी को जीने के लिए 
सांचा तैयार करने वाला हो।।
 
5)अच्छा शिक्षक एक अच्छा वक्ता होने के साथ-साथ श्रोता भी होना चाहिए।
जो समझ सके कि किसको कैसे और क्या समझाना है।।

6)अच्छा शिक्षक अपने विषय में तो बेमिसाल होना चाहिए। 
बल्कि वर्तमान समय के अनुसार अच्छी पद्धतियां नवीनतम जानकारी या तथ्यों का प्रयोग करने वाला भी होना चाहिए।।

7)अच्छा शिक्षक बच्चों को अच्छा नागरिक बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपने संपूर्ण ज्ञान का दान करने वाला होना चाहिए।।✍️

©Andaaz bayan

#Teacher

17 Love

Trending Topic