White मुझे वो कमल का पत्ता बनना मंजूर नहीं
जिसमें प्रेम रूपी ओस गिरे तो गिला ना हो।
मुझे तो राधा रानी के बरसाने की धूल बनना है
जो बांके बिहारी जी अपने माथे पर लगाते हैं।।✍🏻
🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿
अक्सर भक्तों को,बांके बिहारी जी के
दर्शन करके रोना आ जाता है।
चल ना दे प्रभू,भक्तों की,
भक्ति देखकर,उनके साथ-साथ
इसलिए बांके बिहारी के दरबार में
गिरा दिया जाता है पर्दा बार-बार ।।✍🏻
🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿
राधा रानी के दीवाने तो श्याम भी हैं
जो उन्हें मथुरा से बरसाने खींच ले आता है।
लग जाती है हाजिरी खुद ब खुद,बांके बिहारी के दरबार में
जब राधा रानी के चरणों के दर्शन हो जाते हैं ।।✍🏻
🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
।। प्रेम से बोलो राधे राधे।।
©Andaaz bayan
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here