Andaaz bayan

Andaaz bayan

Political Science Teacher

  • Latest
  • Popular
  • Video

White मुझे वो कमल का पत्ता बनना मंजूर नहीं जिसमें प्रेम रूपी ओस गिरे तो गिला ना हो। मुझे तो राधा रानी के बरसाने की धूल बनना है जो बांके बिहारी जी अपने माथे पर लगाते हैं।।✍🏻 🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿 अक्सर भक्तों को,बांके बिहारी जी के दर्शन करके रोना आ जाता है। चल ना दे प्रभू,भक्तों की, भक्ति देखकर,उनके साथ-साथ इसलिए बांके बिहारी के दरबार में गिरा दिया जाता है पर्दा बार-बार ।।✍🏻 🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿 राधा रानी के दीवाने तो श्याम भी हैं जो उन्हें मथुरा से बरसाने खींच ले आता है। लग जाती है हाजिरी खुद ब खुद,बांके बिहारी के दरबार में जब राधा रानी के चरणों के दर्शन हो जाते हैं ।।✍🏻 🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿 कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। ।। प्रेम से बोलो राधे राधे।। ©Andaaz bayan

#Krishna #Quotes  White मुझे वो कमल का पत्ता बनना मंजूर नहीं 
जिसमें प्रेम रूपी ओस गिरे तो गिला ना हो।
मुझे तो राधा रानी के बरसाने की धूल बनना है
जो बांके बिहारी जी अपने माथे पर लगाते हैं।।✍🏻
🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿
अक्सर भक्तों को,बांके बिहारी जी के 
दर्शन करके रोना आ जाता है। 
चल ना दे प्रभू,भक्तों की,
भक्ति देखकर,उनके साथ-साथ  
इसलिए बांके बिहारी के दरबार में
 गिरा दिया जाता है पर्दा बार-बार ।।✍🏻
🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿
राधा रानी के दीवाने तो श्याम भी हैं 
जो उन्हें मथुरा से बरसाने खींच ले आता है। 
लग जाती है हाजिरी खुद ब खुद,बांके बिहारी के दरबार में 
जब राधा रानी के चरणों के दर्शन हो जाते हैं ।।✍🏻
🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿🏵️🌿
  कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
            ।। प्रेम से बोलो राधे राधे।।

©Andaaz bayan

#Krishna to lo Hinduism

10 Love

#LalBahadurShastri #Motivational  लाल बहादुर शास्त्री जी की
एक घटना तुम्हें बताऊं। 
जब पढ़ते थे बचपन में 
पुस्तक लाने को बार-बार अध्यापक कहते।।

निधन पिता के बाद घर की हालत हुई खराब 
देने पर आखरी चेतावनी अध्यापक की। 
तब मांगी मित्र से पुस्तक उधार 
कल दे दूंगा इस वादे के साथ
निश्चित रहो मेरे यार ।।

रात भर बिजली के खंभे के नीचे 
हू-ब-हू एक एक शब्द पुस्तक से उतारा। 
कॉपी को पुस्तक कर डाला
जब देखा मास्टर जी ने देखकर हुए हैरान ।।

मार्मिक शब्द बहादुर बोले।। 
पिता नहीं है मेरे,ना ही इतने पैसे 
जो पुस्तक खरीद सकूं 
अध्यापक महोदय के छलक पड़े आंसू
आंखों में करुणा उतर आई।।

सिर पर रखा प्यार हाथ से,'बोले बेटा'
"करोगे निश्चय ही तुम एक दिन देश का नाम ।।✍🏻

©Andaaz bayan

#LalBahadurShastri motivational thoughts on success

90 View

#IndependenceDay #Motivational #Independence  जज़्बा मेरा, मेरे देश के लिए,सातवें आसमान पर है।
जिसने,मेरे देश के खिलाफ बोला,उसका सर मेरी तलवार है।।✍🏻

©Andaaz bayan

जिस तरह मकान की एक बार नींव डाल दी जाए। दोबारा डालने की जरूरत नहीं होती। ठीक उसी तरह दोस्ती भी एक बार गहरी हो जाए तो दोबारा मिलना और बातें करना संभव ना हो पाए , तो भी ताउम्र कायम रहती है।।✍🏻 अगर मिलना बात करना दोस्ती में संभव ना हो पाए। तो दोस्तों!इस तफ़क्कुर (सोच) से बिना मिले बाकी दिन भी काटे जा सकते हैं।।✍🏻 Happy friendship day mere pyare doston 😊🍁🌼🍁🌼🍁🌼🍁🌼🍁🌼 ©Andaaz bayan

#Friendship #Quotes #Happy #day  जिस तरह मकान की एक बार नींव डाल दी जाए। 
दोबारा डालने की जरूरत नहीं होती।
ठीक उसी तरह दोस्ती भी एक बार गहरी हो जाए 
तो दोबारा मिलना और बातें करना संभव ना हो पाए ,
 तो भी ताउम्र कायम रहती है।।✍🏻
 
अगर मिलना बात करना दोस्ती में संभव ना हो पाए।
तो दोस्तों!इस तफ़क्कुर (सोच) से बिना मिले बाकी दिन भी काटे जा सकते हैं।।✍🏻 
 Happy friendship day mere pyare doston 😊🍁🌼🍁🌼🍁🌼🍁🌼🍁🌼

©Andaaz bayan

जब तक दीवानगी ना आए ऐसे दीवाने किस काम के। बरसाने जाकर राधा रानी का रंग ना चढ़े ऐसे दर्शन अभिलाषी किस काम के।। राधा रानी और बांके बिहारी जी के दर्शन करके रंग ऐसा चढ़ जाता है। उतारते रहो साल भर इतने में,दोबारा दर्शन का नंबर आ जाता है।।✍️ बोलो राधे राधे ©Andaaz bayan

#Quotes #bihari #Radha #Banke  जब तक दीवानगी ना आए 
ऐसे दीवाने किस काम के। 
बरसाने जाकर राधा रानी का रंग ना चढ़े 
ऐसे दर्शन अभिलाषी किस काम के।।

राधा रानी और बांके बिहारी जी के दर्शन करके 
रंग ऐसा चढ़ जाता है।
उतारते रहो साल भर इतने में,दोबारा दर्शन का नंबर आ जाता है।।✍️ बोलो राधे राधे

©Andaaz bayan

#Radha Rani #Banke #bihari Hinduism

14 Love

#Look #have  White Have a look!
उसके चेहरे पर था नूर कुछ इस तरह,
 जो मैंने उसको छुप छुप के देखा,
   नजरे मिलते ही पलक झपकते देखा,
      कई बार तो राहों में रुक रुक के देखा।
         कुछ ना कहता,कुछ ना सोचता 
               देखा! तो बस देखता रहता।।

 मिल जाए बस एक झलक 
    बीत जाए दिन,इतना काफी हो जाता। 
      खुशकिस्मती!से अगर पड़ जाती  
        उसकी आवाज़ कानों में तो,
          दो-तीन दिन के लिए 
             बाहर गांव भी, मैं घूम आता ।।✍️

©Andaaz bayan

#have#Look

108 View

Trending Topic