Holi is a popular and significant Hindu festival c | English शायरी Vid

"Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. लगाएँगे तेरे चेहरे पे इतना ज़ियाद रंग, उभरेगा तेरे चेहरे पे फिर से मफ़ाद रंग। बहारों में एक साज़ है और गुल है नग़मा-सर, देते है जश्ने-रंग की सब ही तो दर्द रंग। सेहरा है चार-सू कहीं दरिया भी तो नहीं, मेरी है ज़ीस्त इन दिनों मुश्किल-कुशाद रंग। ब'अद जो मेरे मरने के पूछा कि उसने हाय!, लगाएँगे किसको फ़ाख्ता हम तेरे बाद रंग। ऐ अहले-वतन, ऐ मेरे सब अज़ीज़ दोस्तों, हर खुशी तुम्हें मुबारक ओ मुबारकबाद रंग। हुज़ूमे-शहर में लैला पे बस रंगे-क़ैस था, शीरी पे था बस एक ही यानी फ़रहाद रंग। तारिक़ अज़ीम 'तनहा' ©Tariq Azeem 'Tanha' "

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. लगाएँगे तेरे चेहरे पे इतना ज़ियाद रंग, उभरेगा तेरे चेहरे पे फिर से मफ़ाद रंग। बहारों में एक साज़ है और गुल है नग़मा-सर, देते है जश्ने-रंग की सब ही तो दर्द रंग। सेहरा है चार-सू कहीं दरिया भी तो नहीं, मेरी है ज़ीस्त इन दिनों मुश्किल-कुशाद रंग। ब'अद जो मेरे मरने के पूछा कि उसने हाय!, लगाएँगे किसको फ़ाख्ता हम तेरे बाद रंग। ऐ अहले-वतन, ऐ मेरे सब अज़ीज़ दोस्तों, हर खुशी तुम्हें मुबारक ओ मुबारकबाद रंग। हुज़ूमे-शहर में लैला पे बस रंगे-क़ैस था, शीरी पे था बस एक ही यानी फ़रहाद रंग। तारिक़ अज़ीम 'तनहा' ©Tariq Azeem 'Tanha'

#holi2024 #Holi #nojohindi #nojotourdu

People who shared love close

More like this

Trending Topic