मुझे शिकायत नही है कोई भी तुमसे । शुरुआत में हल्क

"मुझे शिकायत नही है कोई भी तुमसे । शुरुआत में हल्की सी नाराज़गी थी । पर अब सब ठीक है । इस बार तुमको बहुत लोगो ने दोषी माना । कुछ ने तो खुद को ही सजा दी । पर तुमने ही बताया है जरुरी क्या है जिंदगी में । तुमने सिखाया हर बार भागना जरुरी नही रुक कर देखो इसमें आनंद है । खुद के पास बैठा दिया जो बेहद सुंदर पल रहा । कुछ रिश्तो से मिलाया साथ ही संभाले रखने का तरकीब भी बताया । प्रकृति कितनी सुन्दर है दिखाया । अपने अंदर डूबे रहने का अनुभव दिया जो बहुत खूबसूरत रहा । बहुत लोगो ने तुमको गालिया दी ।मैं तुम्हे शुक्रिया बोलता हूं जो भी था अच्छा वक्त रहा । ज़िन्दगी को सही तरीके से संभाले के लिए । खुशियों को कम जरूरत में रखने के लिए । साथ ही ख़्वाब को अच्छे से धीमी आंच पर पकाने के लिए शुक्रिया। जाते जाते 2021 को बोल देना की सभी को खुशियाँ दे । अपनों का हाथ पकड़ कर रखे । सूरज चमकता रहे चाँद भी अपनी रौशनी बिखेरता रहे । पंछियो का कलरव हमेशा सुनाई दे । अब सब ठीक हो जाये । आखिर तुम्हारा भी अंत आ गया 2020 । तुम याद रहोगे हमेशा । इस बार तुमने बहुत कुछ सिखाया । शायद अबकी बार ऐसी गलती न हो जिससे पूरा मानव जाति खतरे में आ जाये शायद ... । 2020 अलविदा , स्वागत 2021 नये जीवन के लिए । ©Shravan Kumar"

 मुझे  शिकायत नही है कोई भी तुमसे । शुरुआत में हल्की सी नाराज़गी थी ।  पर अब सब ठीक है । इस बार  तुमको बहुत लोगो ने दोषी माना । कुछ  ने तो खुद को ही सजा दी । पर तुमने ही बताया है जरुरी क्या है जिंदगी में । तुमने  सिखाया हर बार भागना जरुरी नही  रुक कर  देखो इसमें आनंद है । खुद के पास बैठा दिया जो बेहद सुंदर पल रहा । कुछ रिश्तो से  मिलाया  साथ ही संभाले रखने का तरकीब भी बताया । प्रकृति  कितनी  सुन्दर है  दिखाया । अपने अंदर  डूबे रहने का अनुभव दिया जो बहुत खूबसूरत रहा । बहुत लोगो  ने  तुमको गालिया दी ।मैं तुम्हे शुक्रिया बोलता हूं जो भी था अच्छा वक्त रहा । ज़िन्दगी को सही तरीके से संभाले के लिए । खुशियों को कम जरूरत में रखने के लिए । साथ ही ख़्वाब को अच्छे से धीमी आंच पर पकाने के लिए शुक्रिया।

 जाते जाते 2021 को बोल देना की सभी को खुशियाँ दे । अपनों का हाथ पकड़ कर रखे ।  सूरज चमकता रहे चाँद भी अपनी रौशनी बिखेरता रहे । पंछियो का कलरव  हमेशा सुनाई दे । अब   सब  ठीक हो जाये । आखिर तुम्हारा भी अंत आ गया 2020 । 

      तुम  याद  रहोगे  हमेशा । इस बार तुमने बहुत कुछ  सिखाया । शायद अबकी बार ऐसी गलती न हो जिससे पूरा मानव जाति खतरे में  आ जाये शायद ... ।
2020 अलविदा , स्वागत 2021 नये जीवन के लिए ।

©Shravan Kumar

मुझे शिकायत नही है कोई भी तुमसे । शुरुआत में हल्की सी नाराज़गी थी । पर अब सब ठीक है । इस बार तुमको बहुत लोगो ने दोषी माना । कुछ ने तो खुद को ही सजा दी । पर तुमने ही बताया है जरुरी क्या है जिंदगी में । तुमने सिखाया हर बार भागना जरुरी नही रुक कर देखो इसमें आनंद है । खुद के पास बैठा दिया जो बेहद सुंदर पल रहा । कुछ रिश्तो से मिलाया साथ ही संभाले रखने का तरकीब भी बताया । प्रकृति कितनी सुन्दर है दिखाया । अपने अंदर डूबे रहने का अनुभव दिया जो बहुत खूबसूरत रहा । बहुत लोगो ने तुमको गालिया दी ।मैं तुम्हे शुक्रिया बोलता हूं जो भी था अच्छा वक्त रहा । ज़िन्दगी को सही तरीके से संभाले के लिए । खुशियों को कम जरूरत में रखने के लिए । साथ ही ख़्वाब को अच्छे से धीमी आंच पर पकाने के लिए शुक्रिया। जाते जाते 2021 को बोल देना की सभी को खुशियाँ दे । अपनों का हाथ पकड़ कर रखे । सूरज चमकता रहे चाँद भी अपनी रौशनी बिखेरता रहे । पंछियो का कलरव हमेशा सुनाई दे । अब सब ठीक हो जाये । आखिर तुम्हारा भी अंत आ गया 2020 । तुम याद रहोगे हमेशा । इस बार तुमने बहुत कुछ सिखाया । शायद अबकी बार ऐसी गलती न हो जिससे पूरा मानव जाति खतरे में आ जाये शायद ... । 2020 अलविदा , स्वागत 2021 नये जीवन के लिए । ©Shravan Kumar

#2021

#bye2020

People who shared love close

More like this

Trending Topic