Shravan Kumar

Shravan Kumar Lives in Delhi, Delhi, India

ज़िन्दगी ही तो है ,चलने दो बेवजह क्यों सवाल उठाना

  • Latest
  • Popular
  • Video

Zindagi mei Aa jata hai koi kirdaar bas yun he Muskuratat bhi deta ,udaas bhi kr jaata hai bs yun he ©Shravan Kumar

#MereKhayaal  Zindagi mei Aa jata hai koi kirdaar bas yun he
Muskuratat bhi deta ,udaas bhi kr jaata hai bs yun he

©Shravan Kumar

बारिश की बूंदों में ज़िन्दगी देखी है कभी टप -टप करती हवायों के साथ रहती है बादल काले होते है ,फिर भी एक उम्मीद बनी रहती है तुम देख सकते हो कैसे जीवन में सब हिस्से बनाये रखने होते है । ©Shravan Kumar

#OneSeason  बारिश की बूंदों में ज़िन्दगी देखी है कभी 
टप -टप करती  हवायों के साथ रहती है 
बादल काले होते है ,फिर भी एक उम्मीद बनी रहती है 
तुम  देख सकते हो कैसे जीवन में 
सब हिस्से बनाये रखने होते है ।

©Shravan Kumar

#OneSeason

12 Love

हमारे बीच के संवाद ख़त्म हो गए थे बची रह गयी थी भावनाये और एक प्रेम की उम्मीद । ©Shravan Kumar

#Flower #लव  हमारे बीच के संवाद ख़त्म हो गए थे 
बची  रह गयी थी भावनाये 
और एक प्रेम की उम्मीद ।

©Shravan Kumar

स्त्रियां सहती है बहुत सारी पीड़ा पर वो पूरा पहाड़ भी हिला सकती है जहाँ पुरुष हार जाए वहाँ स्त्रियों की कोमलता जीत जाती है । ©Shravan Kumar

#lost  स्त्रियां  सहती है बहुत सारी पीड़ा 
पर  वो पूरा पहाड़ भी हिला सकती है 
जहाँ पुरुष हार जाए 
वहाँ स्त्रियों की कोमलता जीत जाती है  ।

©Shravan Kumar

#lost

12 Love

मुझे शिकायत नही है कोई भी तुमसे । शुरुआत में हल्की सी नाराज़गी थी । पर अब सब ठीक है । इस बार तुमको बहुत लोगो ने दोषी माना । कुछ ने तो खुद को ही सजा दी । पर तुमने ही बताया है जरुरी क्या है जिंदगी में । तुमने सिखाया हर बार भागना जरुरी नही रुक कर देखो इसमें आनंद है । खुद के पास बैठा दिया जो बेहद सुंदर पल रहा । कुछ रिश्तो से मिलाया साथ ही संभाले रखने का तरकीब भी बताया । प्रकृति कितनी सुन्दर है दिखाया । अपने अंदर डूबे रहने का अनुभव दिया जो बहुत खूबसूरत रहा । बहुत लोगो ने तुमको गालिया दी ।मैं तुम्हे शुक्रिया बोलता हूं जो भी था अच्छा वक्त रहा । ज़िन्दगी को सही तरीके से संभाले के लिए । खुशियों को कम जरूरत में रखने के लिए । साथ ही ख़्वाब को अच्छे से धीमी आंच पर पकाने के लिए शुक्रिया। जाते जाते 2021 को बोल देना की सभी को खुशियाँ दे । अपनों का हाथ पकड़ कर रखे । सूरज चमकता रहे चाँद भी अपनी रौशनी बिखेरता रहे । पंछियो का कलरव हमेशा सुनाई दे । अब सब ठीक हो जाये । आखिर तुम्हारा भी अंत आ गया 2020 । तुम याद रहोगे हमेशा । इस बार तुमने बहुत कुछ सिखाया । शायद अबकी बार ऐसी गलती न हो जिससे पूरा मानव जाति खतरे में आ जाये शायद ... । 2020 अलविदा , स्वागत 2021 नये जीवन के लिए । ©Shravan Kumar

#bye2020  मुझे  शिकायत नही है कोई भी तुमसे । शुरुआत में हल्की सी नाराज़गी थी ।  पर अब सब ठीक है । इस बार  तुमको बहुत लोगो ने दोषी माना । कुछ  ने तो खुद को ही सजा दी । पर तुमने ही बताया है जरुरी क्या है जिंदगी में । तुमने  सिखाया हर बार भागना जरुरी नही  रुक कर  देखो इसमें आनंद है । खुद के पास बैठा दिया जो बेहद सुंदर पल रहा । कुछ रिश्तो से  मिलाया  साथ ही संभाले रखने का तरकीब भी बताया । प्रकृति  कितनी  सुन्दर है  दिखाया । अपने अंदर  डूबे रहने का अनुभव दिया जो बहुत खूबसूरत रहा । बहुत लोगो  ने  तुमको गालिया दी ।मैं तुम्हे शुक्रिया बोलता हूं जो भी था अच्छा वक्त रहा । ज़िन्दगी को सही तरीके से संभाले के लिए । खुशियों को कम जरूरत में रखने के लिए । साथ ही ख़्वाब को अच्छे से धीमी आंच पर पकाने के लिए शुक्रिया।

 जाते जाते 2021 को बोल देना की सभी को खुशियाँ दे । अपनों का हाथ पकड़ कर रखे ।  सूरज चमकता रहे चाँद भी अपनी रौशनी बिखेरता रहे । पंछियो का कलरव  हमेशा सुनाई दे । अब   सब  ठीक हो जाये । आखिर तुम्हारा भी अंत आ गया 2020 । 

      तुम  याद  रहोगे  हमेशा । इस बार तुमने बहुत कुछ  सिखाया । शायद अबकी बार ऐसी गलती न हो जिससे पूरा मानव जाति खतरे में  आ जाये शायद ... ।
2020 अलविदा , स्वागत 2021 नये जीवन के लिए ।

©Shravan Kumar

#2021 #bye2020

14 Love

अब अकेले ही पहाड़ो तक आ गया तुम मिलो मुझे इससे पहले जंगल नज़र आता है शायद अब तुम सच में नही मिलोगे अब उम्मीद में भी खोयी सी नज़र आती हो । ©Shravan Kumar

#MoonHiding  अब  अकेले ही पहाड़ो तक आ गया 
तुम मिलो  मुझे इससे पहले जंगल  नज़र आता है 
शायद अब तुम  सच  में नही  मिलोगे 
अब  उम्मीद में भी खोयी सी नज़र आती हो ।

©Shravan Kumar

#MoonHiding

12 Love

Trending Topic