बेचारे कुत्तों को जलेबी, या मिठाई खिलाने से शनि या | हिंदी विचार Video

"बेचारे कुत्तों को जलेबी, या मिठाई खिलाने से शनि या राहु केतु ठीक नहीं होंगे बल्कि उस मासूम बेजुबान के बाल झड़ जाएंगे और वह बीमार हो जाएगा...मैदे की गोलियां मछलियों को खिलाने से आपका भला हो न हो, बेचारी मछली के पेट में मैदा जम जाएगा और वह भी अधिकः नहीँ जी पाएगी... अपने संचित पापों में बढ़ोत्तरी न कीजिये.. शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाने के लिए पूरे पेड़ का नाश न कर दीजिए... भगवान भाव देखते हैं, चढ़ावा नहीं... ज्योतिषीय उपाय वो कीजिये जिससे किसी प्राणी का अहित न हो... किसी सफाई कर्मचारी या मजदूर को बीड़ी, तम्बाकू या शराब दान कर ये न सोचें कि आपने शनि राहु को सुधार लिया... दान कीजिये , लेकिन कुछ अपनी बुद्धि विवेक का इस्तेमाल भी कीजिये... ©शैलेन्द्र यादव "

बेचारे कुत्तों को जलेबी, या मिठाई खिलाने से शनि या राहु केतु ठीक नहीं होंगे बल्कि उस मासूम बेजुबान के बाल झड़ जाएंगे और वह बीमार हो जाएगा...मैदे की गोलियां मछलियों को खिलाने से आपका भला हो न हो, बेचारी मछली के पेट में मैदा जम जाएगा और वह भी अधिकः नहीँ जी पाएगी... अपने संचित पापों में बढ़ोत्तरी न कीजिये.. शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाने के लिए पूरे पेड़ का नाश न कर दीजिए... भगवान भाव देखते हैं, चढ़ावा नहीं... ज्योतिषीय उपाय वो कीजिये जिससे किसी प्राणी का अहित न हो... किसी सफाई कर्मचारी या मजदूर को बीड़ी, तम्बाकू या शराब दान कर ये न सोचें कि आपने शनि राहु को सुधार लिया... दान कीजिये , लेकिन कुछ अपनी बुद्धि विवेक का इस्तेमाल भी कीजिये... ©शैलेन्द्र यादव

#ज्योतिषी

People who shared love close

More like this

Trending Topic