शैलेन्द्र यादव

शैलेन्द्र यादव

creator

  • Latest
  • Popular
  • Video
#ज्योतिषी_की_कलम_से #विचार  White बिना कुंडली देखें - पहचानें ग्रहों की स्थिति

सूर्य यदि आप सच बोलते हैं, अपनी बात से मुकरते नहीं, तो आपका सूर्य अच्छा है।

चंद्र यदि आपका मन स्थिर है, दूसरों के लिए मन में प्यार, दया, भावना है, तो आपका चंद्र अच्छा है।

मंगल -यदि गुस्सा आने पर भी आप अपने पर नियंत्रण कर लेते हैं, तो आपका मंगल अच्छा है।

बुध यदि आपका व्यवहार सबसे अच्छा है और आपकी वाणी अच्छी है, तो आपका बुध अच्छा है।

गुरु यदि आप ज्ञानी होकर भी अहंकारी नहीं है, तो आपका गुरु अच्छा है।

शुक्र यदि आप जिससे प्रेम करते हैं, उसी से शादी भी करते हैं, तो आपका शुक्र अच्छा है।

शनि यदि आप अपने सभी कार्य सही समय पर ईमानदारी से करते हैं, तो आपका शनि अच्छा है !

राहु यदि आपके ससुराल वालों से रिश्ते अच्छे हैं, तो आपका राहु अच्छा है।

केतु यदि आपके ननिहाल से संबंध अच्छे हैं व उनसे आपको सुख प्राप्त होता है, तो आपका केतु अच्छा है।

©शैलेन्द्र यादव
#लव  White सुना है बहुत बारिश हो रही है तुम्हारे शहर में,
ज़्यादा भीगना मत अगर ग़लतफ़हमियाँ धुल गई,
 "तो हम याद बहुत आएँगे"

©शैलेन्द्र यादव

सुना है बहुत बारिश हो रही है तुम्हारे शहर में, ज़्यादा भीगना मत अगर ग़लतफ़हमियाँ धुल गई, "तो हम याद बहुत आएँगे"

189 View

#ज्योतिषी #विचार  बेचारे कुत्तों को जलेबी, या मिठाई खिलाने से शनि या राहु केतु ठीक नहीं होंगे बल्कि उस मासूम बेजुबान के बाल झड़ जाएंगे और वह बीमार हो जाएगा...मैदे की गोलियां मछलियों को खिलाने से आपका भला हो न हो, बेचारी मछली के पेट में मैदा जम जाएगा और वह भी अधिकः नहीँ जी पाएगी... अपने संचित पापों में बढ़ोत्तरी न कीजिये.. शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाने के लिए पूरे पेड़ का नाश न कर दीजिए... भगवान भाव देखते हैं, चढ़ावा नहीं... ज्योतिषीय उपाय वो कीजिये जिससे किसी प्राणी का अहित न हो... किसी सफाई कर्मचारी या मजदूर को बीड़ी, तम्बाकू या शराब दान कर ये न सोचें कि आपने शनि राहु को सुधार लिया... दान कीजिये  , लेकिन कुछ अपनी बुद्धि विवेक का इस्तेमाल भी कीजिये...

©शैलेन्द्र यादव
#ज्योतिषी_की_कलम_से #विचार  चंद्रमा बलवान होने पर 
यदि चंद्रमा बलवान हो तो धन वृद्धि आसानी से होती है 
परिवार में वृद्धि 
अच्छा भोजन कार्यों में सफलता अधिक मित्र इत्यादि होते हैं
 जातक को माता का सुख प्राप्त होता है।

चंद्रमा कमजोर होने पर
 यदि चंद्रमा कमजोर हो तो धन कम हो जाता है 
धन आगमन में रुकावटें पैदा होती है 
मानसिक परेशानी परिवार में क्लेश 
अपने ही लोगों से दुश्मनी उदासीनता 
किसी बड़े व्यक्ति से दुश्मनी और उसके कारण उदासीनता 
और उद्वेग माता को कष्ट होता है 
जातक वात और कफ बिगड़ जाने से अस्वस्थ होता है

©शैलेन्द्र यादव
#होते #लव  "होते रहेंगें तमाशे ताउम्र 

तुम अपने किरदार का खयाल रखना"

⚫

©शैलेन्द्र यादव

#होते रहेंगें तमाशे ताउम्र तुम अपने किरदार का खयाल रखना

108 View

#विचार  हम सब मुसाफिर हैं इस सफर के 
जाना सभी को है कुछ दिन ठहर के

©शैलेन्द्र यादव

# jana sabhi ko hai..

72 View

Trending Topic