कभी तो शुरुआत करनी होगी आज नहीं तो कल हमें करनी ह | हिंदी कविता

"कभी तो शुरुआत करनी होगी आज नहीं तो कल हमें करनी होगी । वक्त देता नहीं है मोल्लत कभी हाँ या ना जो भी हो,अब करनी होगी । टूटकर बिखर चुकी जो उम्मीद हौसलों संग फिर से खङी करनी होगी । हार मानकर बैठ नहीं सकते हैं अब जंग हमें अपने सिस्टम से लङनी होगी । मामला अब केवल अपना ना रहा देश की आवाज है, बुलंद करनी ही होगी। प्रवीन मलिक ©Parveen Malik"

 कभी तो शुरुआत करनी होगी 
आज नहीं तो कल हमें करनी होगी ।

वक्त देता नहीं है मोल्लत कभी 
हाँ या ना जो भी हो,अब करनी होगी ।

टूटकर बिखर चुकी जो उम्मीद 
हौसलों संग फिर से खङी करनी होगी ।

हार मानकर बैठ नहीं सकते हैं अब 
जंग हमें अपने सिस्टम से लङनी होगी ।

मामला अब केवल अपना ना रहा 
देश की आवाज है, बुलंद करनी ही होगी।
प्रवीन मलिक

©Parveen Malik

कभी तो शुरुआत करनी होगी आज नहीं तो कल हमें करनी होगी । वक्त देता नहीं है मोल्लत कभी हाँ या ना जो भी हो,अब करनी होगी । टूटकर बिखर चुकी जो उम्मीद हौसलों संग फिर से खङी करनी होगी । हार मानकर बैठ नहीं सकते हैं अब जंग हमें अपने सिस्टम से लङनी होगी । मामला अब केवल अपना ना रहा देश की आवाज है, बुलंद करनी ही होगी। प्रवीन मलिक ©Parveen Malik

#Inspiration #Hope #newstart #india🇮🇳

#WinterFog

People who shared love close

More like this

Trending Topic