Meri Mati Mera Desh आईना सच बताने लग जाए तो, ग | हिंदी शायरी

"Meri Mati Mera Desh आईना सच बताने लग जाए तो, गलतियों को दिखाने लग जाए तो, पैरहन के अलावा भी है और कुछ, भेद घर का बताने लग जाए तो, मर्ज़ का नुस्खा बताए ख़ुद मरीज, चाराग़र को सिखाने लग जाए तो, पहुँचकर थाने में सारे चोर ख़ुद ही, रपट बरबस लिखाने लग जाए तो, झूठ की देकर दलीलें कोर्ट में, फैसला ख़ुद सुनाने लग जाए तो, सेंकने वाले सियासी रोटियों को, आग दिल में जलाने लग जाए तो, सोचता हूँ संकटों के जनक गुंजन, समस्या को भगाने लग जाए तो, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra"

 Meri Mati Mera Desh आईना  सच  बताने  लग जाए तो, 
गलतियों को दिखाने लग जाए तो,

पैरहन के अलावा भी है और कुछ, 
भेद  घर  का  बताने  लग जाए तो,

मर्ज़ का नुस्खा  बताए ख़ुद मरीज, 
चाराग़र को  सिखाने लग जाए तो,

पहुँचकर थाने में सारे चोर ख़ुद ही, 
रपट बरबस लिखाने लग जाए तो,

झूठ   की   देकर  दलीलें   कोर्ट में, 
फैसला  ख़ुद  सुनाने  लग जाए तो,

सेंकने  वाले  सियासी  रोटियों को, 
आग  दिल में जलाने लग जाए तो,

सोचता हूँ संकटों के जनक गुंजन, 
समस्या  को  भगाने  लग जाए तो,
   ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
            चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra

Meri Mati Mera Desh आईना सच बताने लग जाए तो, गलतियों को दिखाने लग जाए तो, पैरहन के अलावा भी है और कुछ, भेद घर का बताने लग जाए तो, मर्ज़ का नुस्खा बताए ख़ुद मरीज, चाराग़र को सिखाने लग जाए तो, पहुँचकर थाने में सारे चोर ख़ुद ही, रपट बरबस लिखाने लग जाए तो, झूठ की देकर दलीलें कोर्ट में, फैसला ख़ुद सुनाने लग जाए तो, सेंकने वाले सियासी रोटियों को, आग दिल में जलाने लग जाए तो, सोचता हूँ संकटों के जनक गुंजन, समस्या को भगाने लग जाए तो, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra

#लग जाए तो#

People who shared love close

More like this

Trending Topic