कुछ शरारतें और कुछ प्यार भरे बातों में है तेरे नखर | हिंदी कविता

"कुछ शरारतें और कुछ प्यार भरे बातों में है तेरे नखरे सारे, तेरे होने से खुशियां चूमते आसमान रोता है दिल ना होने से तेरे || वह जो हाथ पकड़ कर सोती थी ताकि उठा न ले जाए कोई मुझे, आंखों में अब सुकून नहीं तरसती है ये देखने को तुझे || कितनी मिठास भरी है तेरी खुशी में जो बनता मेरा ताकत है, तू ही सबसे खास और तेरे जन्मदिन भी मेरे लिए एक त्यौहार है ||"

 कुछ शरारतें और कुछ प्यार भरे
बातों में है तेरे नखरे सारे,
तेरे होने से खुशियां चूमते आसमान
रोता है दिल ना होने से तेरे ||

वह जो हाथ पकड़ कर सोती थी 
ताकि उठा न ले जाए कोई मुझे,
 आंखों में अब सुकून नहीं 
तरसती है ये देखने को तुझे ||

कितनी मिठास भरी है तेरी खुशी में
जो बनता मेरा ताकत है,
तू ही सबसे खास और
तेरे जन्मदिन भी मेरे लिए एक त्यौहार है ||

कुछ शरारतें और कुछ प्यार भरे बातों में है तेरे नखरे सारे, तेरे होने से खुशियां चूमते आसमान रोता है दिल ना होने से तेरे || वह जो हाथ पकड़ कर सोती थी ताकि उठा न ले जाए कोई मुझे, आंखों में अब सुकून नहीं तरसती है ये देखने को तुझे || कितनी मिठास भरी है तेरी खुशी में जो बनता मेरा ताकत है, तू ही सबसे खास और तेरे जन्मदिन भी मेरे लिए एक त्यौहार है ||

happy B'day siso...🎂
I can't describe how much happy I am.😇
@Internet Jockey @Satyaprem Upadhyay @Sahil Rathore @pooja

People who shared love close

More like this

Trending Topic