#NojotoVideoUpload निवेदन 🙏 #रत्नाकर कालोनी पेज | हिंदी कविता Video

"#NojotoVideoUpload"

निवेदन 🙏

#रत्नाकर कालोनी
पेज -101
बेटी ने जो कहा वही गीत में आपने सुना..
इस विदाई गीत को लिखते समय उस रचनाकार की आँखें भी नम हुई होंगी इतना विश्वास अवश्य है क्यूंकि इस गीत को गाने वाला ही जब अपनी आँखों से भी अश्रुमोती बहने से नहीं रोक पाया तब लिखने वाले की स्थिति का आंकलन करना सुलभ हो जाता है, आप जब इस गीत को गौर से सुनेंगे तो गानेवाले का स्वर कहीं कहीं कमजोर होता सा महसूस करेंगे.. यहीं गानेवाले का कंठ भर गया.. और इस विदाई गीत को अपनी मधुर आवाज से पूरी तरह भावमयी बनाया है दिव्या और उसकी सखियों ने..!
दिव्या.. इक ऐसा नाम जो अपनी दिव्यता का परिचय स्वयं दे रहा है... अपने अतिव्यस्ततम समय से भी समय निकालकर अपने भाई के आभासी विवाह में ना केवल प्रारम्भ से मंगल परिणय तक हर पल साथ दिया वरन अपनी अद्भुत कला का परिचय देते हुये, अपने आडिओ वीडिओ की प्रस्तुति से इस विवाहकथा को सरस बना दिया..इस बहना के लिये कथाकार आप सभी से आपकी अतिशेष शुभकामनाओं की, आपके शुभाशीष की आपके अपार स्नेह की अपेक्षा रखते हुये आइये अब इस आभासी विवाह के अंतिम कुछ पलों की ओरलिये चलता है...!

People who shared love close

More like this

Trending Topic