tags

Best रत्नाकर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रत्नाकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कवित्त रत्नाकर, कवित्त रत्नाकर के रचयिता, भावार्थ रत्नाकर pdf.

  • 6 Followers
  • 111 Stories
  • Video
  • Latest
  • Popular
#रत्नाकर #कविता #janmashtami #Flute
#रत्नाकर #प्रेरक

#रत्नाकर कालोनी पेज-102 कन्या के पिता ने अपनी लाड़ली के आंसू पोंछे और उससे कहा-आज से तुम्हारा ससुराल ही तुम्हारा असली घर है... तुम्हें ससुराल में तिल भर भी कष्ट हुआ तो तुम्हारे माता पिता जी नहीं पायेंगे... लेकिन तुम्हारे कारण कभी तुम्हारे ससुराल को जरा भी दुःख हुआ तो समझ लेना तुम्हारे माता पिता जीते जी मर जायेंगे...! तुम्हारे सुखी दाम्पत्य जीवन के लिये अंतिम स्वांस हम दोनों की प्रार्थनाएं तुम्हारे साथ रहेंगी.. अब जाओ मेरे बेटे... सदा सुखी रहो...! पिता के बाद वही कुछ दिन पहले का मुंहबोला भाई खड़ा

24,750 View

#रत्नाकर #कविता

निवेदन 🙏 #रत्नाकर कालोनी पेज -101 बेटी ने जो कहा वही गीत में आपने सुना.. इस विदाई गीत को लिखते समय उस रचनाकार की आँखें भी नम हुई होंगी इतना विश्वास अवश्य है क्यूंकि इस गीत को गाने वाला ही जब अपनी आँखों से भी अश्रुमोती बहने से नहीं रोक पाया तब लिखने वाले की स्थिति का आंकलन करना सुलभ हो जाता है, आप जब इस गीत को गौर से सुनेंगे तो गानेवाले का स्वर कहीं कहीं कमजोर होता सा महसूस करेंगे.. यहीं गानेवाले का कंठ भर गया.. और इस विदाई गीत को अपनी मधुर आवाज से पूरी तरह भावमयी बनाया है दिव्या और उसकी सखिय

20,353 View

#रत्नाकर #कविता

#रत्नाकर कालोनी रुचिका बहन ने अपने गीत के माध्यम से बताया कि सात फेरों के सातों वचन सैंया जी भूल ना जाना... ! और सुधा ने इस भाव में एक पिता के उन भावों को जोड़ते हुये.. मानो दूल्हे को समझाने की चेष्टा की हो कि कैसे एक पिता अपने दिल पर पत्थर रखकर अपनी बेटी का कन्यादान करता है.. सच में इस गीत ने ना केवल सुधा को वरन वहाँ उपस्थित हर मेहमान की आँखें नम कर दीं... आप भी सुनिये... फिर इस भावुक पलों से एक गुदगुदाते खूबसूरत रस्म की ओर बढ़ते हैं... जहां थोड़ी सी खट्टी मीठी तक़रार और फिर सुलह कैसे होगी.. ये द

13,384 View

#रत्नाकर #प्रेरक

#रत्नाकर कालोनी पेज -97 कन्या... कन्या जो अपने पिता को दोनों लोकों में यश देने को अपने पिता के तरण तारण को स्वयं का दान, पिता के हस्तकमल से बिना कुछ कहे करने को सहर्ष तैयार है..ये हैं भारत की बेटियाँ...! ये है त्याग.. ये है पिता के प्यार दुलार के प्रति एक बेटी का सच्चा समर्पण.. तभी तो बेटी अपने पिता की नाक होती हैं.. पिता का स्वाभिमान आत्मसम्मान होती हैं.. आज वही बेटी एक पिता कैसे वर को दान दे रहा है.. कोई सोचे उस पिता की उस वेदना को जिसे वह कह भी नहीं पा रहा है.. उस बेटी की अंतर चीत्कार जो अपन

21,988 View

#रत्नाकर #कविता

#रत्नाकर कालोनी बारात अपने गंतव्य को पहुंचती सी मानक को मंजिल दिखती सी. मन में उमंग खिलती सी पथिकों को पनाह मिलती सी.. और ज्यों ही बारात पहले स्वागत द्वार तक पहुंची हमारी दिव्या बहन ने फिर एक गीत गाया... और वो गीत... सुनिये और देखिये.. भाई की शादी में एक बहना का प्रेम... 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙇‍♂️🙇‍♂️

10,534 View