रात के किस्से क्या सुनाऊ मैं, इन अँधेरों में क्या | हिंदी विचार

"रात के किस्से क्या सुनाऊ मैं, इन अँधेरों में क्या दिखाऊ मैं, पेट को दाबे अपने हाथों से, नन्ही सी गुडिया सो ही जाती है। जब भूख नहीं सह पाती है किसी मासूम बच्चे के चहरे की मुस्कान दे जाती है जब उसके हाथों में एक रोटी आती है दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,कह दे कोई मुस्कुराकर साथ हूँ मैं तेरे हर पल, तो वो मुस्कान अकेलेपन और भूख के डर को भी दूर कर जाती है, साथ ही साथ सामने वाले को भी सुकून दे जाती है।।"

 रात के किस्से क्या सुनाऊ मैं,
इन अँधेरों में क्या दिखाऊ मैं,
पेट को दाबे अपने हाथों से,
नन्ही सी गुडिया सो ही जाती है।
जब भूख नहीं सह पाती है
किसी मासूम बच्चे के चहरे की मुस्कान दे जाती है
जब उसके हाथों में एक रोटी आती है
दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,कह दे कोई मुस्कुराकर साथ हूँ मैं तेरे हर पल,
तो वो मुस्कान अकेलेपन  और भूख के डर को भी दूर कर जाती है,
साथ ही साथ सामने वाले को भी सुकून दे जाती है।।

रात के किस्से क्या सुनाऊ मैं, इन अँधेरों में क्या दिखाऊ मैं, पेट को दाबे अपने हाथों से, नन्ही सी गुडिया सो ही जाती है। जब भूख नहीं सह पाती है किसी मासूम बच्चे के चहरे की मुस्कान दे जाती है जब उसके हाथों में एक रोटी आती है दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,कह दे कोई मुस्कुराकर साथ हूँ मैं तेरे हर पल, तो वो मुस्कान अकेलेपन और भूख के डर को भी दूर कर जाती है, साथ ही साथ सामने वाले को भी सुकून दे जाती है।।

#stay_home_stay_safe
#nojoto #nojotopoetry #hungry #Roti #bhookh #situtaion

People who shared love close

More like this

Trending Topic