Jyoti Pandey

Jyoti Pandey

ज़िन्दगी के चार ख़्वाब हैं जिन्हें लोगो से दूर रखना चाहती हूं , ज़िंदगी भले गुमनाम हो पर मौत को मशहूर रखना चाहती हूं...✍️

  • Latest
  • Popular
  • Video
#SayNoToDomesticAbuse #hindi_poetry #molestation #nojatohindi #stoperape

मजदूर तुम भी हो , मजदूर वो भी है , बस तुम और उसमे फ़र्क बस इतना सा है कि तुम अपने सपनों को पूरा करने के लिए मजदूरी करते हों , और वो तुम्हारे सपनों को साकार करने के लिए पसीना बहाता है।

#intarnationallabourday #अनुभव #respectlabours #nojotopoetry #nojotolines  मजदूर तुम भी हो , मजदूर वो भी है ,
बस तुम और उसमे फ़र्क बस इतना सा है 
कि तुम अपने सपनों को पूरा करने के लिए मजदूरी करते हों , और वो तुम्हारे सपनों को साकार करने के लिए पसीना बहाता है।

ए- गम- ए ज़िन्दगी तुझे आदत हैं ना मुझे रुलाने की तो सुन रोना तो हमने पैदा होते ही सीख लिया था अब तो हमें आदत हो गई है मुस्कुराने की। ए- गम- ए ज़िन्दगी तुझे आदत हैं ना मेरे रास्तों को रोकने की तो सुन हम भी दरिया है हमें तो आदत हैं कहीं से रास्ते बनाने की ।।

#शायरी #nojotopoetry #strugglelife #lifepoetry #Zindagi  ए- गम- ए ज़िन्दगी तुझे आदत हैं ना मुझे रुलाने की तो सुन रोना तो हमने पैदा होते ही सीख लिया था 
अब तो हमें आदत हो गई है मुस्कुराने की।
ए- गम- ए ज़िन्दगी तुझे आदत हैं ना मेरे रास्तों को रोकने की तो सुन  हम भी दरिया है हमें तो आदत हैं कहीं से रास्ते बनाने की ।।

रात के किस्से क्या सुनाऊ मैं, इन अँधेरों में क्या दिखाऊ मैं, पेट को दाबे अपने हाथों से, नन्ही सी गुडिया सो ही जाती है। जब भूख नहीं सह पाती है किसी मासूम बच्चे के चहरे की मुस्कान दे जाती है जब उसके हाथों में एक रोटी आती है दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,कह दे कोई मुस्कुराकर साथ हूँ मैं तेरे हर पल, तो वो मुस्कान अकेलेपन और भूख के डर को भी दूर कर जाती है, साथ ही साथ सामने वाले को भी सुकून दे जाती है।।

#stay_home_stay_safe #विचार #nojotopoetry #situtaion #hungry  रात के किस्से क्या सुनाऊ मैं,
इन अँधेरों में क्या दिखाऊ मैं,
पेट को दाबे अपने हाथों से,
नन्ही सी गुडिया सो ही जाती है।
जब भूख नहीं सह पाती है
किसी मासूम बच्चे के चहरे की मुस्कान दे जाती है
जब उसके हाथों में एक रोटी आती है
दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,कह दे कोई मुस्कुराकर साथ हूँ मैं तेरे हर पल,
तो वो मुस्कान अकेलेपन  और भूख के डर को भी दूर कर जाती है,
साथ ही साथ सामने वाले को भी सुकून दे जाती है।।
#coronafightindia #अनुभव #nojotopoetry #coronafight

शायद ये lockdown तुमने पहली बार जिया होगा , पर हमने सदियों से हर रोज इस lockdown को जिया है, हां मुझे बिल्कुल भी फ़र्क नहीं पड़ता अब कि कौन सा बाजार बंद हैं , कौन सा होटल खुला है, हां बस ये फ़र्क जरूर पड़ा है कि शोर करती सबके शांत हो गई हैं , पंछियों के चहचहाने की आवाज़ सुनाई पड़ने लगी हैं , हां बाकी मुझे फ़र्क नहीं पड़ता अब कि कौन सा पार्क बंद है, कौन सी गालियां खुली हैं, हमारे लिए जो लक्ष्मण रेखा खींचते आए हो सदियों से शायद पहली दफा महसूस किया होगा

#thinkaboutgirls #अनुभव #nojotopoetry #lockdown #Women  शायद ये lockdown तुमने पहली बार जिया होगा ,
पर हमने सदियों से हर रोज इस lockdown को जिया है,
हां मुझे बिल्कुल भी फ़र्क नहीं पड़ता अब कि कौन सा बाजार बंद हैं , कौन सा होटल खुला है,
हां बस ये फ़र्क जरूर पड़ा है कि शोर करती सबके शांत हो गई हैं , पंछियों के चहचहाने की आवाज़ सुनाई पड़ने लगी हैं ,
हां बाकी मुझे फ़र्क नहीं पड़ता अब कि कौन सा पार्क बंद है, कौन सी गालियां खुली हैं,
हमारे लिए जो लक्ष्मण रेखा खींचते आए हो सदियों से 
शायद पहली दफा महसूस किया होगा
Trending Topic