दिल के उस कोने का अंधेरा दूर करना है, हाँ मुझे भी | हिंदी लव

"दिल के उस कोने का अंधेरा दूर करना है, हाँ मुझे भी एक जुगनू से प्यार करना है l छाया है जो अंधेरा........ दिल में अब तक!! रवि की किरनों से वो नहीं मिटेगा...... प्रेम से सराबोर हो वो भंवरा, जो दिल की इस कली को छुएगा l सारा आसमान है मेरे सर पर, फ़िर भी थोड़ी सी जमीन की तलाश है.... जो भर दे मन के खालीपन को, उस अपनेपन की, आस है l सुन ले जो मेरी खामोशी की बातें, एक ऐसे साथी को तलाश करना है, हाँ मुझे भी जुगनू से प्यार करना है l ©Spl Someone ❤️"

 दिल के उस कोने का अंधेरा दूर करना है,
हाँ मुझे भी एक जुगनू से प्यार करना है l
छाया है जो अंधेरा........ दिल में अब तक!! 
रवि की किरनों से वो नहीं मिटेगा...... 
प्रेम से सराबोर हो वो भंवरा, 
जो दिल की इस कली को छुएगा l
सारा आसमान है मेरे सर पर, 
फ़िर भी थोड़ी सी जमीन की तलाश है.... 
जो भर दे मन के खालीपन को, 
उस अपनेपन की, आस है l
सुन ले जो मेरी खामोशी की बातें, 
एक ऐसे साथी को तलाश करना है, 
हाँ मुझे भी जुगनू से प्यार करना है l

©Spl Someone ❤️

दिल के उस कोने का अंधेरा दूर करना है, हाँ मुझे भी एक जुगनू से प्यार करना है l छाया है जो अंधेरा........ दिल में अब तक!! रवि की किरनों से वो नहीं मिटेगा...... प्रेम से सराबोर हो वो भंवरा, जो दिल की इस कली को छुएगा l सारा आसमान है मेरे सर पर, फ़िर भी थोड़ी सी जमीन की तलाश है.... जो भर दे मन के खालीपन को, उस अपनेपन की, आस है l सुन ले जो मेरी खामोशी की बातें, एक ऐसे साथी को तलाश करना है, हाँ मुझे भी जुगनू से प्यार करना है l ©Spl Someone ❤️

#जुगनू, ❤️

People who shared love close

More like this

Trending Topic