Spl Someone ❤️

Spl Someone ❤️ Lives in Mumbai, Maharashtra, India

Hobby to write "हसरतें जहाँ मे, इक कमी सी है!!"

  • Latest
  • Popular
  • Video
#प्यार #लव  White इश्क़ को बचाने के लिए,
कुछ तो होना चाहिए....
प्यार...??
पैसा????
जिस्म???
या रूह????
इश्क़ को निभाने के लिए
क्या चाहिए?
कभी हार ना माने ऐसा यार चाहिए,
कभी ना कम हो वो प्यार चाहिए,
ईमानदारी का भी हिस्सा हो,
भरोसे का वो अटूट धागा चाहिए
इश्क़ की कीमत क्या हो??
क़ीमत अदा जो कर सके ऐसा,
दिलदार चाहिए l
एक दूसरे को जो सुन सके 
एक दूसरे को जो सुन सके, 
ऐसा कोई अपना चाहिए.......

©Spl Someone ❤️

#प्यार की कीमत ❤️

144 View

White तेरे प्यार में इस कदर हम बदले हैं, किसी से जलने की खूबी हममें ना थी, पर अब तू जिस किसी को आंख भर कर देखे, हमको ना गँवार गुजरती है l दिल सुलग उठता है, उसे देख कर जिस पर तेरी नजर पड़ती है l ©Spl Someone ❤️

#लव  White तेरे प्यार में इस कदर हम बदले हैं,
किसी से जलने की खूबी हममें ना थी,
पर अब तू जिस किसी को आंख भर कर देखे,
हमको ना गँवार गुजरती है l
दिल सुलग उठता है, उसे देख कर
जिस पर तेरी नजर पड़ती है l

©Spl Someone ❤️

जलन

17 Love

#love❤️ #लव  मैं राधा सी प्रेयसी ,
तुम कृष्ण से बन जाओ ना
मैं शरीर का श्वास,
तुम प्राण वायु बन जाओ ना....
भाषा हूं मैं अगर तो, 
तुम शब्द बन जाओ ना l
शरीर हो मेरा और, 
आत्मा तुम बन जाओ ना l
मैं पतझड़ सी, निरस 
तुम बसंत ऋतु बन आओ ना l
देदो इतना प्रेम मुझे की, 
मैं अमर बन जाऊँ ना.......... 
मैं मीरा सी प्रेम दीवानी, 
तुम श्याम सलोने बन जाओ ना l

©Spl Someone ❤️

#love❤️

126 View

मैं रोऊँगी तो, रोएगा तू भी, दिल की लगी है, जले गा तो तू भी l ©Spl Someone ❤️

#दिल्लगी #लव  मैं रोऊँगी तो, रोएगा तू भी,
दिल की लगी है, जले गा तो तू भी l

©Spl Someone ❤️

तुझे आदत है चकाचौंध के पीछे भागना, मगर हम वो जुगनू है जो अंधेरों में तेरे साथ होंगे l जिंदगी भले ही चार दिनों की है, हम वो हैं जो चौथे तक तेरा साथ होंगे l समझता तू भी है, मेरी बात को, पर आदतन मजबूर है, अपनी मस्ती से l प्यार का एहसास है तुझे भी, पर ना जाने क्यों, भरोसा करने से डरता है l ©Spl Someone ❤️

#लव  तुझे आदत है चकाचौंध के पीछे भागना,
मगर हम वो जुगनू है जो अंधेरों में तेरे साथ होंगे l
जिंदगी भले ही चार दिनों की है,
हम वो हैं जो चौथे तक तेरा साथ होंगे l
समझता तू भी है, मेरी बात को, 
पर आदतन मजबूर है, अपनी मस्ती से l
प्यार का एहसास है तुझे भी, 
पर ना जाने क्यों, भरोसा करने से डरता है l

©Spl Someone ❤️

Pagal मोहब्बत 💝

13 Love

दिल के उस कोने का अंधेरा दूर करना है, हाँ मुझे भी एक जुगनू से प्यार करना है l छाया है जो अंधेरा........ दिल में अब तक!! रवि की किरनों से वो नहीं मिटेगा...... प्रेम से सराबोर हो वो भंवरा, जो दिल की इस कली को छुएगा l सारा आसमान है मेरे सर पर, फ़िर भी थोड़ी सी जमीन की तलाश है.... जो भर दे मन के खालीपन को, उस अपनेपन की, आस है l सुन ले जो मेरी खामोशी की बातें, एक ऐसे साथी को तलाश करना है, हाँ मुझे भी जुगनू से प्यार करना है l ©Spl Someone ❤️

#जुगनू #लव  दिल के उस कोने का अंधेरा दूर करना है,
हाँ मुझे भी एक जुगनू से प्यार करना है l
छाया है जो अंधेरा........ दिल में अब तक!! 
रवि की किरनों से वो नहीं मिटेगा...... 
प्रेम से सराबोर हो वो भंवरा, 
जो दिल की इस कली को छुएगा l
सारा आसमान है मेरे सर पर, 
फ़िर भी थोड़ी सी जमीन की तलाश है.... 
जो भर दे मन के खालीपन को, 
उस अपनेपन की, आस है l
सुन ले जो मेरी खामोशी की बातें, 
एक ऐसे साथी को तलाश करना है, 
हाँ मुझे भी जुगनू से प्यार करना है l

©Spl Someone ❤️

#जुगनू, ❤️

16 Love

Trending Topic