की तेरी सारी बातें गुनगुनाया करतें थें , अपनी बेत | हिंदी कविता

"की तेरी सारी बातें गुनगुनाया करतें थें , अपनी बेतुकी बातें , तेरी तस्वीर को सुनाया करतें थे । लिख कर तेरा नाम , फिर मिटाकर मुस्कुराया करतें थें । सायद यही गलती थी, काश तेरी बातें सब को सुनाया करता, हर रोज़ एक नई याद बनाया करता । भूलकर सारी समझदारीयां, अपनी बेतुकी बातें तुझे बताया करता । लिख कर तेरा नाम ग़ज़ल बनाया करता । की ये हक मेरा कोई और ले गया , काश वक़्त रहते हर कुछ जताया करता ।"

 की तेरी सारी बातें 
गुनगुनाया करतें थें ,
अपनी बेतुकी बातें ,
तेरी तस्वीर को सुनाया करतें थे ।
लिख कर तेरा नाम ,
फिर मिटाकर मुस्कुराया करतें थें ।
सायद यही गलती थी,
काश तेरी बातें सब को सुनाया करता,
हर रोज़ एक नई याद बनाया करता ।
भूलकर सारी समझदारीयां,
अपनी बेतुकी बातें तुझे बताया करता ।
लिख कर तेरा नाम ग़ज़ल बनाया करता ।
की ये हक मेरा कोई और ले गया ,
काश वक़्त रहते हर कुछ जताया करता ।

की तेरी सारी बातें गुनगुनाया करतें थें , अपनी बेतुकी बातें , तेरी तस्वीर को सुनाया करतें थे । लिख कर तेरा नाम , फिर मिटाकर मुस्कुराया करतें थें । सायद यही गलती थी, काश तेरी बातें सब को सुनाया करता, हर रोज़ एक नई याद बनाया करता । भूलकर सारी समझदारीयां, अपनी बेतुकी बातें तुझे बताया करता । लिख कर तेरा नाम ग़ज़ल बनाया करता । की ये हक मेरा कोई और ले गया , काश वक़्त रहते हर कुछ जताया करता ।

#love_you
#care❤️

People who shared love close

More like this

Trending Topic