White कल एक झलक जिंदगी को देखा, वो राहों में बैठे | हिंदी शायरी Video

"White कल एक झलक जिंदगी को देखा, वो राहों में बैठे गुनगुना रही थी, फिर उसे इधर-उधर ढूंढ़ा, वो आँख मिचौली कर खिलखिला रही थी, एक अरसे के बाद मिला मुझे आराम, वो थपकी देकर मुझे सुला रही थी, हम दोनों क्यूं खफ़ा है एक-दूसरे से, मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी, मैने पूछ हीं लिया क्यों इतना दर्द दिया मुझे, वो हंसी और बोली-मैं जिंदगी हूँ, तजुर्बा देकर जिंदगी जीना सीखा रही थी, ©Supriya Jha "

White कल एक झलक जिंदगी को देखा, वो राहों में बैठे गुनगुना रही थी, फिर उसे इधर-उधर ढूंढ़ा, वो आँख मिचौली कर खिलखिला रही थी, एक अरसे के बाद मिला मुझे आराम, वो थपकी देकर मुझे सुला रही थी, हम दोनों क्यूं खफ़ा है एक-दूसरे से, मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी, मैने पूछ हीं लिया क्यों इतना दर्द दिया मुझे, वो हंसी और बोली-मैं जिंदगी हूँ, तजुर्बा देकर जिंदगी जीना सीखा रही थी, ©Supriya Jha

#तजूर्बा

People who shared love close

More like this

Trending Topic