बेरंग से आज के रिश्तों को एहसास के रंगों की जरूरत | हिंदी Quotes

"बेरंग से आज के रिश्तों को एहसास के रंगों की जरूरत है। मैं ( अहम) के मद में चूर लोगों को प्रेम के भांग की जरूरत है। हरपल रंग बदलने वालो को कभी न छूटने वाले संग की जरूरत है। तो क्यूं न कुछ दुआ ये मांगी जाए, कि सबका हृदय अपनेपन से सज जाए, हरतरफ सुकून के रंगों की फुहार फैल जाए, खुशियों से सज्जित ऐसा रंगोत्सव मनाए। ©Ritu shrivastava"

 बेरंग से आज के रिश्तों को
एहसास के रंगों की जरूरत है।
मैं ( अहम) के मद में चूर लोगों को
प्रेम के भांग की जरूरत है।
हरपल रंग बदलने वालो को
कभी न छूटने वाले संग की जरूरत है।
तो क्यूं न कुछ दुआ ये मांगी जाए,
कि सबका हृदय अपनेपन से सज जाए,
हरतरफ सुकून के रंगों की फुहार फैल जाए,
खुशियों से सज्जित ऐसा रंगोत्सव मनाए।

©Ritu shrivastava

बेरंग से आज के रिश्तों को एहसास के रंगों की जरूरत है। मैं ( अहम) के मद में चूर लोगों को प्रेम के भांग की जरूरत है। हरपल रंग बदलने वालो को कभी न छूटने वाले संग की जरूरत है। तो क्यूं न कुछ दुआ ये मांगी जाए, कि सबका हृदय अपनेपन से सज जाए, हरतरफ सुकून के रंगों की फुहार फैल जाए, खुशियों से सज्जित ऐसा रंगोत्सव मनाए। ©Ritu shrivastava

#Holi

People who shared love close

More like this

Trending Topic