जोकर कितना दिलचस्प होता है न जोकर जो खुद रो कर भी | हिंदी Poetry Video

"जोकर कितना दिलचस्प होता है न जोकर जो खुद रो कर भी दूसरों को गुद गुदाता है अपनी तकलीफों को भूलकर सबके चेहरों पर मुस्कुराहट लाता है रंग बिरंगा सा चेहरा बनाकर सबको बहुत लुभाता है टेढ़ा मेढ़ा सा मुंह बनाकर सबको प्रसन्न करता है तरह तरह के करतब दिखाकर सबको बहुत हंसाता है दिल के अपने दर्द छुपाकर नई प्रेरणा को जगाता है उसकी खूबियों को देख कर मन में ये विचार आता है क्यों व्यक्ति रास्ता भटक कर दूसरों को दुख पहुंचाता है हंसी खुशी से जीवन बिताकर क्यों नहीं वह रह पाता है क्यों अधर्म का मार्ग अपनाकर सबके नयनों में अश्रु लाता है बस एक ऐसा है जोकर जो अपने धीरज को बढ़ाता है सब के मन खुद को बैठा कर दिलों पर राज करता है ……………………………. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit "

जोकर कितना दिलचस्प होता है न जोकर जो खुद रो कर भी दूसरों को गुद गुदाता है अपनी तकलीफों को भूलकर सबके चेहरों पर मुस्कुराहट लाता है रंग बिरंगा सा चेहरा बनाकर सबको बहुत लुभाता है टेढ़ा मेढ़ा सा मुंह बनाकर सबको प्रसन्न करता है तरह तरह के करतब दिखाकर सबको बहुत हंसाता है दिल के अपने दर्द छुपाकर नई प्रेरणा को जगाता है उसकी खूबियों को देख कर मन में ये विचार आता है क्यों व्यक्ति रास्ता भटक कर दूसरों को दुख पहुंचाता है हंसी खुशी से जीवन बिताकर क्यों नहीं वह रह पाता है क्यों अधर्म का मार्ग अपनाकर सबके नयनों में अश्रु लाता है बस एक ऐसा है जोकर जो अपने धीरज को बढ़ाता है सब के मन खुद को बैठा कर दिलों पर राज करता है ……………………………. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit

#जोकर #nojotohindi #nojotohindipoetry

जोकर

कितना दिलचस्प होता है न जोकर
जो खुद रो कर भी दूसरों को गुद गुदाता है
अपनी तकलीफों को भूलकर
सबके चेहरों पर मुस्कुराहट लाता है

People who shared love close

More like this

Trending Topic