बेहाल मजदूर .... कहाँ गये वो लोग,  जो ये मकान ब

"बेहाल मजदूर .... कहाँ गये वो लोग,  जो ये मकान बनाया करते थे । किया करते थे मजदूरी,  दो वक़्त की रोटी लाया करते थे ।। आज उन्होंने खाया,  या भूखे तो नहीं । या भूख से मजबूर होकर,  दिल से टूटे तो नहीं ।। क्या आज उनकी कोई सुध नहीं है,  या उनका कोई वजूद नहीं है । कोई जाकर देखे उनके बच्चे को,  शायद घर में उनके दूध नहीं है ।। समझ नहीं पाता हूँ जो देख रहा हूँ,  ये हकीकत है कि ये भ्रम है । कहीं कोई भूखा पड़ा है,  तो कहीं किसी की आँखे नम है ।। नाम - संजीव कुमार पता  - दिल्ली जन टाइम्स @ May 08, 2020 Share"

 बेहाल मजदूर ....

कहाँ गये वो लोग, 

जो ये मकान बनाया करते थे ।

किया करते थे मजदूरी, 

दो वक़्त की रोटी लाया करते थे ।।
आज उन्होंने खाया, 
या भूखे तो नहीं ।
या भूख से मजबूर होकर, 
दिल से टूटे तो नहीं ।।
क्या आज उनकी कोई सुध नहीं है, 
या उनका कोई वजूद नहीं है ।
कोई जाकर देखे उनके बच्चे को, 
शायद घर में उनके दूध नहीं है ।।
समझ नहीं पाता हूँ जो देख रहा हूँ, 
ये हकीकत है कि ये भ्रम है ।
कहीं कोई भूखा पड़ा है, 
तो कहीं किसी की आँखे नम है ।।


नाम - संजीव कुमार
पता  - दिल्ली

जन टाइम्स @ May 08, 2020

Share

बेहाल मजदूर .... कहाँ गये वो लोग,  जो ये मकान बनाया करते थे । किया करते थे मजदूरी,  दो वक़्त की रोटी लाया करते थे ।। आज उन्होंने खाया,  या भूखे तो नहीं । या भूख से मजबूर होकर,  दिल से टूटे तो नहीं ।। क्या आज उनकी कोई सुध नहीं है,  या उनका कोई वजूद नहीं है । कोई जाकर देखे उनके बच्चे को,  शायद घर में उनके दूध नहीं है ।। समझ नहीं पाता हूँ जो देख रहा हूँ,  ये हकीकत है कि ये भ्रम है । कहीं कोई भूखा पड़ा है,  तो कहीं किसी की आँखे नम है ।। नाम - संजीव कुमार पता  - दिल्ली जन टाइम्स @ May 08, 2020 Share

#twilight

People who shared love close

More like this

Trending Topic