होते हैं कुछ नादान से लड़के जो अपनी हंसी मुस्कुराह | हिंदी Video

"होते हैं कुछ नादान से लड़के जो अपनी हंसी मुस्कुराहट ख्वाहिशों को छोड़ दिया करते हैं किसी एक लड़की के लिए, एक ऐसी लड़की के लिए जिनके आंखों का रंग भले ही भुरा क्यों ना हो लेकिन उन लड़कियों को देखकर इन लड़कों के दिन सुनहरे हो जाते हैं,और इनकी आंखों में चमक आ जाती है होते हैं कुछ ऐसे लड़के जो उम्र के एक पड़ाव में आकर ठहर जाते हैं किसी एक लड़की के लिए, उसकी हंसी उसकी मुस्कुराहट उसके गुड नाईट और गुड मॉर्निंग के मैसेज तक सिमट कर रह जाते हैं उसकी एक झलक पाने के लिए हजारों बहाने ढूंढते हैं उसे बस एक बार देखने के लिए रात भर जगे रहते हैं सुबह मॉर्निंग वॉक से लेकर चाय की टपरी तक, सड़क के किनारे, स्कूल के पीछे, चौक से लेकर चौराहे तक बस इंतजार करते हैं अपने उस प्रेमिका का जिस प्रेमिका के लिए यह अपना सब कुछ छोड़ देते है और फिर अंत में ऐसे लड़के तन्हा हो जाते हैं किसी रफ को कॉपी के आख़िरी पेज की तरह, जो दुनिया भर की यादों को अपने पास समेटा हुआ तो रहता है लेकिन अकेला रहता है दुनिया से बेखबर दुनिया से बहुत दूर। ©Prakash writer05 "

होते हैं कुछ नादान से लड़के जो अपनी हंसी मुस्कुराहट ख्वाहिशों को छोड़ दिया करते हैं किसी एक लड़की के लिए, एक ऐसी लड़की के लिए जिनके आंखों का रंग भले ही भुरा क्यों ना हो लेकिन उन लड़कियों को देखकर इन लड़कों के दिन सुनहरे हो जाते हैं,और इनकी आंखों में चमक आ जाती है होते हैं कुछ ऐसे लड़के जो उम्र के एक पड़ाव में आकर ठहर जाते हैं किसी एक लड़की के लिए, उसकी हंसी उसकी मुस्कुराहट उसके गुड नाईट और गुड मॉर्निंग के मैसेज तक सिमट कर रह जाते हैं उसकी एक झलक पाने के लिए हजारों बहाने ढूंढते हैं उसे बस एक बार देखने के लिए रात भर जगे रहते हैं सुबह मॉर्निंग वॉक से लेकर चाय की टपरी तक, सड़क के किनारे, स्कूल के पीछे, चौक से लेकर चौराहे तक बस इंतजार करते हैं अपने उस प्रेमिका का जिस प्रेमिका के लिए यह अपना सब कुछ छोड़ देते है और फिर अंत में ऐसे लड़के तन्हा हो जाते हैं किसी रफ को कॉपी के आख़िरी पेज की तरह, जो दुनिया भर की यादों को अपने पास समेटा हुआ तो रहता है लेकिन अकेला रहता है दुनिया से बेखबर दुनिया से बहुत दूर। ©Prakash writer05

होते हैं कुछ नादान से लड़के जो अपनी हंसी मुस्कुराहट ख्वाहिशों को छोड़ दिया करते हैं किसी एक लड़की के लिए, एक ऐसी लड़की के लिए जिनके आंखों का रंग भले ही भुरा क्यों ना हो लेकिन उन लड़कियों को देखकर इन लड़कों के दिन सुनहरे हो जाते हैं,और इनकी आंखों में चमक आ जाती है

होते हैं कुछ ऐसे लड़के जो उम्र के एक पड़ाव में आकर ठहर जाते हैं किसी एक लड़की के लिए, उसकी हंसी उसकी मुस्कुराहट उसके गुड नाईट और गुड मॉर्निंग के मैसेज तक सिमट कर रह जाते हैं उसकी एक झलक पाने के लिए हजारों बहाने ढूंढते हैं उसे बस एक बार देखने के लिए रात भर जगे रहते हैं सुबह मॉर्निंग वॉक से लेकर चाय की टपरी तक, सड़क के किनारे, स्कूल के पीछे, चौक से लेकर चौराहे तक बस इंतजार करते हैं अपने उस प्रेमिका का जिस प्रेमिका के लिए यह अपना सब कुछ छोड़ देते है

और फिर अंत में ऐसे लड़के तन्हा हो जाते हैं किसी रफ को कॉपी के आख़िरी पेज की तरह, जो दुनिया भर की यादों को अपने पास समेटा हुआ तो रहता है लेकिन अकेला रहता है दुनिया से बेखबर दुनिया से बहुत दूर।

People who shared love close

More like this

Trending Topic