White आओ ना एक नई शुरुआत करते हैं दो चार पल बर्बा | हिंदी Poetry Video

"White आओ ना एक नई शुरुआत करते हैं दो चार पल बर्बाद एक साथ करते हैं इंस्टा, FB पर तो बहुत कर लिया मिलो कभी रूबरू बात करते हैं इतने दिनों में कुछ जाना तो होगा कौन हैं कैसा है पहचाना तो होगा यूं ही तो नही कर लेते हो सहज बातें तुमने भी कुछ जांचा पहचाना तो होगा सबके साथ खुलकर नही होती हैं बातें जब जज़्बात मिलते हैं तो होती है बातें यूं दिनभर बिज़ी रहने की जरूरत है क्या जब मन हो तभी तो की जाती है बातें सब बातें तो करते है पर दर्द सुनता कौन है बेवजह किसी के सपने खुद बुनता कौन है स्वार्थ से वशीभूत इस दुनियां में अंजान कद्र शरीफों की सराफत का करता कौन है पर इतने समय में जो भी देखा सुना और जाना है अपने अनुभवों से तुमको ही अंदाजा लगाना हैं बार बार जो प्रेम है प्रेम हैं की बात करते हो तुम गर कह दूं प्रेम हैं तो क्या ये रिश्ता निभ पाना है हैं तुमको भी पता ये जमाने की बंदिशें और रीत हां अच्छे बन सकते है हम एक दूजे के मनमीत पर अपने स्वार्थ में परिवारों को जलाना उचित है क्या जिन्होंने आज तलक हमे संभाला उन्हें रुलाना उचित हैं क्या @mr_master__sab ©Ankur tiwari "

White आओ ना एक नई शुरुआत करते हैं दो चार पल बर्बाद एक साथ करते हैं इंस्टा, FB पर तो बहुत कर लिया मिलो कभी रूबरू बात करते हैं इतने दिनों में कुछ जाना तो होगा कौन हैं कैसा है पहचाना तो होगा यूं ही तो नही कर लेते हो सहज बातें तुमने भी कुछ जांचा पहचाना तो होगा सबके साथ खुलकर नही होती हैं बातें जब जज़्बात मिलते हैं तो होती है बातें यूं दिनभर बिज़ी रहने की जरूरत है क्या जब मन हो तभी तो की जाती है बातें सब बातें तो करते है पर दर्द सुनता कौन है बेवजह किसी के सपने खुद बुनता कौन है स्वार्थ से वशीभूत इस दुनियां में अंजान कद्र शरीफों की सराफत का करता कौन है पर इतने समय में जो भी देखा सुना और जाना है अपने अनुभवों से तुमको ही अंदाजा लगाना हैं बार बार जो प्रेम है प्रेम हैं की बात करते हो तुम गर कह दूं प्रेम हैं तो क्या ये रिश्ता निभ पाना है हैं तुमको भी पता ये जमाने की बंदिशें और रीत हां अच्छे बन सकते है हम एक दूजे के मनमीत पर अपने स्वार्थ में परिवारों को जलाना उचित है क्या जिन्होंने आज तलक हमे संभाला उन्हें रुलाना उचित हैं क्या @mr_master__sab ©Ankur tiwari

#love_shayari
आओ ना एक नई शुरुआत करते हैं
दो चार पल बर्बाद एक साथ करते हैं
इंस्टा, FB पर तो बहुत कर लिया
मिलो कभी रूबरू बात करते हैं
इतने दिनों में कुछ जाना तो होगा
कौन हैं कैसा है पहचाना तो होगा
यूं ही तो नही कर लेते हो सहज बातें

People who shared love close

More like this

Trending Topic