Ankur tiwari

Ankur tiwari

A science student with lot's of love in art's

  • Latest
  • Popular
  • Video

White बात बूंदों से कर लो बारिशों को मना लो इन हवाओं से बोलो तो ठहरे ज़रा सा कारे बदरा से कहना कि रूठो ना हमसे कुछ देर हम पर गिरो ना तुम जरा सा मन ये व्याकुल हुआ सा पड़ा है मेरा तो हैं प्रेम की बूंद का तेरे प्यासा जरा सा तू बरस जा घटा बन कर ऊपर हां मेरे दिल तड़प हैं रहा गर्मी में प्यासी धरा सा दे दे मन को तू ठंडक हृदय को खुशी दे लगा ले मुझको तू गले से मेरी मां सा @mr_master__sab . ©Ankur tiwari

#love_shayari  White बात बूंदों से कर लो बारिशों को मना लो
इन हवाओं से बोलो तो ठहरे ज़रा सा 
कारे बदरा से कहना कि रूठो ना हमसे 
कुछ देर हम पर गिरो ना तुम जरा सा 
मन ये व्याकुल हुआ सा पड़ा है मेरा तो 
हैं प्रेम की बूंद का तेरे प्यासा जरा सा 
तू बरस जा घटा बन कर ऊपर हां मेरे 
दिल तड़प हैं रहा गर्मी में प्यासी धरा सा
दे दे मन को तू ठंडक हृदय को खुशी दे 
लगा ले मुझको तू गले से मेरी मां सा
@mr_master__sab









.

©Ankur tiwari

#love_shayari

13 Love

कभी कहा तो होता कभी सुना तो होता दिल में था जो उसे दिल में रक्खा ही क्यों बन गए हमसफर हम जब किसी और के तो ज़माने से तुमने यह सब कहा ही क्यों बात तुमने न छेड़ी तो हम करे भी तो क्या इश्क़ हमसे था तो फिर जताया क्यों नही गर हम थे चाहत तुम्हारी तो कह देना था बात दिल में क्यों रखा बताया क्यों नही ©Ankur tiwari

#t20_worldcup_2024 #Quotes  कभी कहा तो होता कभी सुना तो होता 
दिल में था जो उसे दिल में रक्खा ही क्यों 
बन गए हमसफर हम जब किसी और के 
तो ज़माने से तुमने यह सब कहा ही क्यों 

बात तुमने न छेड़ी तो हम करे भी तो क्या
इश्क़ हमसे था तो फिर जताया क्यों नही 
गर हम थे चाहत तुम्हारी तो कह देना था 
बात दिल में क्यों रखा बताया क्यों नही

©Ankur tiwari

White आदतन मजबूर हैं पर आदत लगाया किसने प्यार इश्क़ मोहब्बत हमे सिखलाया किसने अंजान ज़रा सा फिसले हम और हाथ छुड़ा लिया ये भी नही सोचा कि पहले हाथ बढ़ाया किसने ©Ankur tiwari

#rajdhani_night #SAD  White आदतन मजबूर हैं पर आदत लगाया किसने 
प्यार इश्क़ मोहब्बत हमे सिखलाया किसने 
अंजान ज़रा सा फिसले हम और हाथ छुड़ा लिया 
ये भी नही सोचा कि पहले हाथ बढ़ाया किसने

©Ankur tiwari

White कुछ ख़बर भी कुछ सबर भी है जिंदगी हैं तो गुजर बसर भी है किसी के जाने से सूना कुछ नही होता आज मेरा हैं कल तेरा हसर भी है ©Ankur tiwari

#goodnightimages #Quotes  White कुछ ख़बर भी कुछ सबर भी है 
जिंदगी हैं तो गुजर बसर भी है 
किसी के जाने से सूना कुछ नही होता
आज मेरा हैं कल तेरा हसर भी है

©Ankur tiwari
#goodnightimages  White हुए नही तुम मेरे तो क्या 
इश्क़ तुम्हीं से किया तो है 
कहा नही रूबरू कभी पर 
हर पल तुझको जिया तो हैं 
सपनों में तो रोज तुम्हारा 
 करता हूं दीदार मगर 
गुलाब कभी ना दिया मगर
ये दिल तुझको ही दिया तो हैं

©Ankur tiwari

हुए नही तुम मेरे तो क्या पर इश्क़ तुम्हीं से किया तो है कहा नही रूबरू कभी पर हर पल तुझको जिया तो हैं सपनों में रोज तुम्हारा करता हूं दीदार मगर गुलाब कभी ना दिया मगर सजाकर दिल में तुम्हे रखा तो हैं ©Ankur tiwari

#goodnightimages #SAD  हुए नही तुम मेरे तो क्या पर
इश्क़ तुम्हीं से किया तो है 
कहा नही रूबरू कभी पर 
हर पल तुझको जिया तो हैं 
सपनों में रोज तुम्हारा 
 करता हूं दीदार मगर 
गुलाब कभी ना दिया मगर
सजाकर दिल में तुम्हे रखा तो हैं

©Ankur tiwari
Trending Topic