. साइकिल का निर्माण जर्मनी के बरोन कार्ल वोन ड्राइ

". साइकिल का निर्माण जर्मनी के बरोन कार्ल वोन ड्राइस (Baron Karl Von Drais) द्वारा किया गया था| इसमें पैडल नहीं थे और यह लकड़ी की बनी हुई थी| तब साइकिल को धकेल कर चलाना पड़ता था जिसे लाउफमशीन (Laufmaschine) कहा जाता था| इस साइकिल का इस्तेमाल करीबन 30 साल से ज़्यादा किया गया था| मगर 1864 में फ़्रांस के दो भाइयों Pierre Michaux और Pierre Lallemen ने इसमें सीट और पैडल जोड़ा जिसके बाद साइकिल को पहले से ज़्यादा प्रसिद्धि मिली| साइकिल में बदलाव करने के बाद बोनशेकर (Boneshaker) इसका नाम रखा गया| मगर साइकिल के इतिहास में सबसे बड़ा बदलाव 20वीं सदी में आया| साल 1900 से 1950 के दशक को साइकिल का गोल्डन ऐरा कहा गया क्योंकि यह उस वक़्त लोगों के ट्रेवल करने के लिए सबसे बड़ा साधन थी|"

 .
साइकिल का निर्माण जर्मनी के बरोन कार्ल वोन ड्राइस (Baron Karl Von Drais) द्वारा किया गया था| इसमें पैडल नहीं थे और यह लकड़ी की बनी हुई थी|

तब साइकिल को धकेल कर चलाना पड़ता था जिसे लाउफमशीन (Laufmaschine) कहा जाता था|

इस साइकिल का इस्तेमाल करीबन 30 साल से ज़्यादा किया गया था|

मगर 1864 में फ़्रांस के दो भाइयों Pierre Michaux और Pierre Lallemen ने इसमें सीट और पैडल जोड़ा जिसके बाद साइकिल को पहले से ज़्यादा प्रसिद्धि मिली|

साइकिल में बदलाव करने के बाद बोनशेकर (Boneshaker) इसका नाम रखा गया|

मगर साइकिल के इतिहास में सबसे बड़ा बदलाव 20वीं सदी में आया|

साल 1900 से 1950 के दशक को साइकिल का गोल्डन ऐरा कहा गया क्योंकि यह उस वक़्त लोगों के ट्रेवल करने के लिए सबसे बड़ा साधन थी|

. साइकिल का निर्माण जर्मनी के बरोन कार्ल वोन ड्राइस (Baron Karl Von Drais) द्वारा किया गया था| इसमें पैडल नहीं थे और यह लकड़ी की बनी हुई थी| तब साइकिल को धकेल कर चलाना पड़ता था जिसे लाउफमशीन (Laufmaschine) कहा जाता था| इस साइकिल का इस्तेमाल करीबन 30 साल से ज़्यादा किया गया था| मगर 1864 में फ़्रांस के दो भाइयों Pierre Michaux और Pierre Lallemen ने इसमें सीट और पैडल जोड़ा जिसके बाद साइकिल को पहले से ज़्यादा प्रसिद्धि मिली| साइकिल में बदलाव करने के बाद बोनशेकर (Boneshaker) इसका नाम रखा गया| मगर साइकिल के इतिहास में सबसे बड़ा बदलाव 20वीं सदी में आया| साल 1900 से 1950 के दशक को साइकिल का गोल्डन ऐरा कहा गया क्योंकि यह उस वक़्त लोगों के ट्रेवल करने के लिए सबसे बड़ा साधन थी|

#WorldBicycleDay @Nikk Sandeep @Sohan Singh Chounal @Arav Mishra @Rajeev kumar 7088897266 @Amit Aarya

People who shared love close

More like this

Trending Topic