जब आशा का सूरज बुझ जाए और घोर अंधेरा छा जाए फिर

"जब आशा का सूरज बुझ जाए और घोर अंधेरा छा जाए फिर शक्ति स्वरूपा नारी सबका सम्बल बन जाए । तुम माँ हो तुम माँ हो पत्नी होकर भी माँ हो , शक्ति का स्रोत रहो सदा मत खोजो शक्ति यदा कदा , दुर्भाग्य समाज व्यवस्था का जो तुम्हें कभी अबला माने , पुरुष का सामर्थ्य कहाँ जो तेरी क्षमता पहचाने ।। नौ रूप बहुत कम है , जितने रूपों में शक्ति बड़ी । बस अर्चन करें तुम्हारा , मन कृतज्ञ हो हर घड़ी ।। ©दर्शनप्रशांत"

 जब आशा का सूरज बुझ जाए 
और घोर अंधेरा छा जाए 
फिर शक्ति स्वरूपा नारी 
सबका सम्बल बन जाए ।
 तुम माँ हो तुम माँ हो 
पत्नी होकर भी माँ हो ,
शक्ति का स्रोत रहो सदा 
मत खोजो शक्ति यदा कदा ,
दुर्भाग्य समाज व्यवस्था का 
जो तुम्हें कभी अबला माने ,
पुरुष का सामर्थ्य कहाँ 
जो तेरी क्षमता पहचाने ।।
नौ रूप बहुत कम है ,
जितने रूपों में शक्ति बड़ी ।
 बस अर्चन करें तुम्हारा ,
मन कृतज्ञ हो हर घड़ी  ।।

©दर्शनप्रशांत

जब आशा का सूरज बुझ जाए और घोर अंधेरा छा जाए फिर शक्ति स्वरूपा नारी सबका सम्बल बन जाए । तुम माँ हो तुम माँ हो पत्नी होकर भी माँ हो , शक्ति का स्रोत रहो सदा मत खोजो शक्ति यदा कदा , दुर्भाग्य समाज व्यवस्था का जो तुम्हें कभी अबला माने , पुरुष का सामर्थ्य कहाँ जो तेरी क्षमता पहचाने ।। नौ रूप बहुत कम है , जितने रूपों में शक्ति बड़ी । बस अर्चन करें तुम्हारा , मन कृतज्ञ हो हर घड़ी ।। ©दर्शनप्रशांत

#navratri2020

People who shared love close

More like this

Trending Topic