White यह इलाज है इस मन का, ध्यान करो तुम जीवन का, | हिंदी शायरी

"White यह इलाज है इस मन का, ध्यान करो तुम जीवन का, सुंदर भुवन मिला सबको, ख़्याल रखो मानव तन का, ऋषि-मुनियों की धरा यही, आभारी हूँ कण-कण का, सागर सरिता पर्वत सब, यह निवास गोवर्धन का, शिक्षा-दीक्षा संस्कार सब, संसाधन ज्ञान संवर्द्धन का, मानवता की सेवा करना, सर्वोत्तम सुख निर्धन का, अवसर का कर सदुपयोग, है मंत्र यही अब गुंजन का, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra"

 White यह इलाज है इस मन का, 
ध्यान करो तुम जीवन का,

सुंदर  भुवन  मिला सबको, 
ख़्याल रखो मानव तन का,

ऋषि-मुनियों की धरा यही, 
आभारी हूँ  कण-कण का,

सागर  सरिता  पर्वत  सब, 
यह  निवास  गोवर्धन  का,

शिक्षा-दीक्षा संस्कार  सब, 
संसाधन ज्ञान संवर्द्धन का,

मानवता  की सेवा करना, 
सर्वोत्तम  सुख  निर्धन का,

अवसर का कर सदुपयोग, 
है मंत्र यही अब गुंजन का,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
        चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra

White यह इलाज है इस मन का, ध्यान करो तुम जीवन का, सुंदर भुवन मिला सबको, ख़्याल रखो मानव तन का, ऋषि-मुनियों की धरा यही, आभारी हूँ कण-कण का, सागर सरिता पर्वत सब, यह निवास गोवर्धन का, शिक्षा-दीक्षा संस्कार सब, संसाधन ज्ञान संवर्द्धन का, मानवता की सेवा करना, सर्वोत्तम सुख निर्धन का, अवसर का कर सदुपयोग, है मंत्र यही अब गुंजन का, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra

#यह इलाज है इस मन का#

People who shared love close

More like this

Trending Topic