White मैंने आज हवाओं से कहा,जा उसका स्पर्श कर के | हिंदी शायरी

"White मैंने आज हवाओं से कहा,जा उसका स्पर्श कर के आ मैंने उसको याद किया है ये एहसास दिला के आ। जो न माने वो, के संदेश मैंने भेजा है उसके सीने से लिपट के उसकी साँसों को महका के आ। उसके कदमों की आहट सीधे दिल पर दस्तक देती है वो न समझे तो उसके कदमों को चूम उसे एहसास दिला के आ। मेरे दिन,दोपहर,शाम रात हर पहर पर उसकी यादों का पहरा है जा उसे मेरे दिल की धड़कन का शोर सुना के आ। ©Richa Dhar"

 White मैंने आज  हवाओं से कहा,जा उसका स्पर्श कर के आ
मैंने उसको याद किया है ये एहसास दिला के आ।

जो न माने वो, के संदेश मैंने भेजा है
उसके सीने से लिपट के उसकी साँसों को महका के आ।

उसके कदमों की आहट सीधे दिल पर दस्तक देती है
वो न समझे तो उसके कदमों को चूम उसे एहसास दिला के आ।

मेरे दिन,दोपहर,शाम रात हर पहर पर उसकी यादों का पहरा है
जा उसे मेरे दिल की धड़कन का शोर सुना के आ।

©Richa Dhar

White मैंने आज हवाओं से कहा,जा उसका स्पर्श कर के आ मैंने उसको याद किया है ये एहसास दिला के आ। जो न माने वो, के संदेश मैंने भेजा है उसके सीने से लिपट के उसकी साँसों को महका के आ। उसके कदमों की आहट सीधे दिल पर दस्तक देती है वो न समझे तो उसके कदमों को चूम उसे एहसास दिला के आ। मेरे दिन,दोपहर,शाम रात हर पहर पर उसकी यादों का पहरा है जा उसे मेरे दिल की धड़कन का शोर सुना के आ। ©Richa Dhar

#love_shayari हवा

People who shared love close

More like this

Trending Topic