White देकर मुझको दो अठन्नी निहारती मन भर मेरी मुस् | हिंदी कविता

"White देकर मुझको दो अठन्नी निहारती मन भर मेरी मुस्कान चवन्नी ले आता मैं फिर चूरन की गोली पूछती तुम की अब तो तृप्त तेरी आत्मा हो ली अब एक रोटी भी खा ले रे़ रुको मैं खुद तुझे खिलाती हूं तोता मैना गईया बछिया ये सब भी दिखलाती हूं दिन भर मैं फिर भाग दौड़ कर कितना तुझे सताता था और नहीं तो पाव भर मैं दिन भर में रक्त जलाता था अब बैठ अकेला नितांत कभी मैं चुपचाप ये सोचा करता हूं देख वक्त की बदलती करवटें गिर गिर कर खुद सम्हलता हूं समय बदला और वाक्य बदले पहले कहती थी "दस बज गया सो जाओ" फिर हुआ कहना "दस बजते घर आ जाना" अब तो बस इतना कहते सुन पता हूं "दस बज गया अब तक फोन नही किया" अब तो कुछ इसी तरह से दस बजते बजते दस साल हुए to be continued... ©गीतेय..."

 White देकर मुझको दो अठन्नी
निहारती मन भर मेरी मुस्कान चवन्नी
ले आता मैं फिर चूरन की गोली
पूछती तुम की अब तो तृप्त तेरी आत्मा हो ली
अब एक रोटी भी खा ले रे़

रुको मैं खुद तुझे खिलाती हूं
तोता मैना गईया बछिया
ये सब भी दिखलाती हूं
दिन भर मैं फिर भाग दौड़ कर
कितना तुझे सताता था
और नहीं तो पाव भर मैं
दिन भर में रक्त जलाता था

अब बैठ अकेला नितांत कभी मैं
चुपचाप ये सोचा करता हूं
देख वक्त की बदलती करवटें
गिर गिर कर खुद सम्हलता हूं
समय बदला और वाक्य बदले 
पहले कहती थी "दस बज गया सो जाओ"
फिर हुआ कहना "दस बजते घर आ जाना"
अब तो बस इतना कहते सुन पता हूं
"दस बज गया अब तक फोन नही किया"
अब तो कुछ इसी तरह से
दस बजते बजते दस साल हुए

to be continued...

©गीतेय...

White देकर मुझको दो अठन्नी निहारती मन भर मेरी मुस्कान चवन्नी ले आता मैं फिर चूरन की गोली पूछती तुम की अब तो तृप्त तेरी आत्मा हो ली अब एक रोटी भी खा ले रे़ रुको मैं खुद तुझे खिलाती हूं तोता मैना गईया बछिया ये सब भी दिखलाती हूं दिन भर मैं फिर भाग दौड़ कर कितना तुझे सताता था और नहीं तो पाव भर मैं दिन भर में रक्त जलाता था अब बैठ अकेला नितांत कभी मैं चुपचाप ये सोचा करता हूं देख वक्त की बदलती करवटें गिर गिर कर खुद सम्हलता हूं समय बदला और वाक्य बदले पहले कहती थी "दस बज गया सो जाओ" फिर हुआ कहना "दस बजते घर आ जाना" अब तो बस इतना कहते सुन पता हूं "दस बज गया अब तक फोन नही किया" अब तो कुछ इसी तरह से दस बजते बजते दस साल हुए to be continued... ©गीतेय...

#mothers_day

People who shared love close

More like this

Trending Topic