बरसके हलका हो जायेगा इतना सहज है बादल हम अनचाहा बो | हिंदी Life

"बरसके हलका हो जायेगा इतना सहज है बादल हम अनचाहा बोझ लेके मंडरा रहे है टकरानेवाले बादलोकी आस लिये चलो मिल जाए किसी हमसाये बादलसे थोडा टकराना होगा थोडा अंजान होके अपनाना होगा फिर बरसना होगा साथ, एक बरसात बिनबादल बरसके हलका हो जायेगा इतना सहज है बादल उमड आती है सब दिल की कुछ सुख की कुछ दुख की संचित का ही संचय है यादे खट्टी मिठी दिल भर गया तो बस खाली करना है बाकी हवाए आतीजाती रहेंगी अनुरागसे झुलना बादलोसा होगा दिल बैराग समझ बरसना फिर श्वेत छबीसे हर अनुभव ले संभल बरसके हलका हो जायेगा इतना सहज है बादल ©rayansh"

 बरसके हलका हो जायेगा इतना सहज है बादल
हम अनचाहा बोझ लेके मंडरा रहे है
टकरानेवाले बादलोकी आस लिये
चलो मिल जाए किसी हमसाये बादलसे
थोडा टकराना होगा
थोडा अंजान होके अपनाना होगा
फिर बरसना होगा साथ, एक बरसात बिनबादल
बरसके हलका हो जायेगा इतना सहज है बादल

उमड आती है सब दिल की
कुछ सुख की कुछ दुख की
संचित का ही संचय है यादे खट्टी मिठी
दिल भर गया तो बस खाली करना है बाकी 
हवाए आतीजाती रहेंगी अनुरागसे झुलना
बादलोसा होगा दिल बैराग समझ बरसना
फिर श्वेत छबीसे हर अनुभव ले संभल
बरसके हलका हो जायेगा इतना सहज है बादल

©rayansh

बरसके हलका हो जायेगा इतना सहज है बादल हम अनचाहा बोझ लेके मंडरा रहे है टकरानेवाले बादलोकी आस लिये चलो मिल जाए किसी हमसाये बादलसे थोडा टकराना होगा थोडा अंजान होके अपनाना होगा फिर बरसना होगा साथ, एक बरसात बिनबादल बरसके हलका हो जायेगा इतना सहज है बादल उमड आती है सब दिल की कुछ सुख की कुछ दुख की संचित का ही संचय है यादे खट्टी मिठी दिल भर गया तो बस खाली करना है बाकी हवाए आतीजाती रहेंगी अनुरागसे झुलना बादलोसा होगा दिल बैराग समझ बरसना फिर श्वेत छबीसे हर अनुभव ले संभल बरसके हलका हो जायेगा इतना सहज है बादल ©rayansh

#rayofhope #clouds #rain ❤️

People who shared love close

More like this

Trending Topic