सुनो! इश्क़ करना है तुमसे वो इश्क़ जो बस इश्क़ होगा,

"सुनो! इश्क़ करना है तुमसे वो इश्क़ जो बस इश्क़ होगा, अकेला, अविचल, निश्छल, निराधार जिसमें ज़िद न होगी पाने की डर न होगी खो जाने की न पास रहने की वज़ह होगी न जरूरत पड़ेगी दूर जाने की अग़र कुछ होगा तो बस इश्क़ होगा, न समय का पहरा होगा। चर्चा न होगी खुलेआम नहीं कोई किसी से कुछ कह रहा होगा। कहो! कर सकोगे, ऐसा इश्क़ जो बस इश्क़ होगा। ©Aditya Karn"

 सुनो!
इश्क़ करना है तुमसे
वो इश्क़ जो
बस इश्क़ होगा,
अकेला, अविचल,
निश्छल, निराधार
जिसमें ज़िद न होगी पाने की
डर न होगी खो जाने की
न पास रहने की वज़ह होगी
न जरूरत पड़ेगी दूर जाने की
अग़र कुछ होगा तो
बस इश्क़ होगा,
न समय का पहरा होगा।
चर्चा न होगी खुलेआम
नहीं कोई किसी से
कुछ कह रहा होगा।

कहो!
कर सकोगे, ऐसा इश्क़
जो बस इश्क़ होगा।

©Aditya Karn

सुनो! इश्क़ करना है तुमसे वो इश्क़ जो बस इश्क़ होगा, अकेला, अविचल, निश्छल, निराधार जिसमें ज़िद न होगी पाने की डर न होगी खो जाने की न पास रहने की वज़ह होगी न जरूरत पड़ेगी दूर जाने की अग़र कुछ होगा तो बस इश्क़ होगा, न समय का पहरा होगा। चर्चा न होगी खुलेआम नहीं कोई किसी से कुछ कह रहा होगा। कहो! कर सकोगे, ऐसा इश्क़ जो बस इश्क़ होगा। ©Aditya Karn

#एक_इश्क़_ऐसा_भी

#hangout

People who shared love close

More like this

Trending Topic