विश्व प्रसिद्ध आशुतोष भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर | हिंदी Video

"विश्व प्रसिद्ध आशुतोष भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर हमारे यहां मेरे birt place मंदसौर शहर में स्थित है मेरा दावा है यह की जो मंदिर महादेव का हमारे यहां स्थित है ऐसा विश्व में कहीं भी कोइ दूसरा मंदिर नहीं है जनप्रतिनिधियों की उदासीनता कहें या लापरवाही की वो लोग इस मंदिर को वो प्रसिद्धि दिला नहीं पाए जिसका यह मंदिर और इसकी अष्टमूर्ति प्रतिमा हकदार है खैर अब वापस युग बदल रहा है और आने वाले कल को पूरी दुनिया यहाँ घूमने अवश्य ही आएगी। ।🙏जय महादेव/🇮🇳/जय हिंद🙏 ©AwadheshPSRathore_7773"

विश्व प्रसिद्ध आशुतोष भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर हमारे यहां मेरे birt place मंदसौर शहर में स्थित है मेरा दावा है यह की जो मंदिर महादेव का हमारे यहां स्थित है ऐसा विश्व में कहीं भी कोइ दूसरा मंदिर नहीं है जनप्रतिनिधियों की उदासीनता कहें या लापरवाही की वो लोग इस मंदिर को वो प्रसिद्धि दिला नहीं पाए जिसका यह मंदिर और इसकी अष्टमूर्ति प्रतिमा हकदार है खैर अब वापस युग बदल रहा है और आने वाले कल को पूरी दुनिया यहाँ घूमने अवश्य ही आएगी। ।🙏जय महादेव/🇮🇳/जय हिंद🙏 ©AwadheshPSRathore_7773

विश्व प्रसिद्ध आशुतोष भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर का यह अद्वितीय मंदिर विश्व में मंदिर स्थापत्य कला का एक बेजोड़ नमूना है जो एक ही शीला को तराशकर उसे मूर्तिकार ने अष्टमूर्ति पशुपतिनाथ महादेव भगवान के आठों पहर के आठ नयनाभिराम मुख बना डाले इतिहास की दृष्टि से देखा जाए तो इसका इतिहास बहुत पुराना है और दुर्लभ है और इसकी स्थापना की कहानी भी बड़ी विचित्र है आप जब यहाँ आएंगे तो खुद ही जान जाएंगे अब मैं अपने मुँह से क्या तारीफ करूँ तो आइये visit करिए एक बार मेरे शहर मंदसौर और दार्शनिकता से भरी नगरी में

People who shared love close

More like this

Trending Topic