AwadheshPSRathore_7773

AwadheshPSRathore_7773

Journalist/Podcaster/music listeners/creative writers/farmer/करनी सैनिक/army lovers/social activist/Founder President "RYB" INDIA.🙏🇮🇳🙏

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #Hope  White "अभी रोशनी दो चार कदम चली भी ना थी 
की दिए को किसी की नजर😰 लग गई"

उपरोक्त पंक्तिया मेरी आज उन सभी अजन्मे नहीं वरन जन्म लेकर 
इस दुनिया में आ चुके उन अभागे बच्चों को समर्पित करता हूं 
जो माँ की कोख से पैदा तो हुए मगर किसी जन्मजात विकृति शरीर में ले
 कर आने के कारण वापस महिने दो महिने में ही वापस वही चले गए जिस ईश्वर के घर से वो आए थे वैसे तो 10 जून को मेरा जन्मदिन
 है मगर मैं इसे 2003 से इस दिन को इसलिए नहीं मनाता है की 
जून के महिने में ही शादी के 1 साल बाद ही मेरा प्रथम पुत्र रत्न जो पैदा तो हुआ मगर पूर्ण स्वस्थ्य होने के बाद जब देखा तो उसका सिर अति
 विकसित हो गया था जिसका 1 महिने बाद फिर हमीदिया हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवा लिया गया मगर वो बच ना सका और जून महीने में ही उसे शांत होने के बाद भोपाल के "छोला श्मशान कब्रिस्तान" में दफना दिया गया अब तब से यह महिना जून मुझे 10 जून की खुशी मनाने के साथ-साथ 
उसके जाने का ग़म भी देता है मगर फिर भी मेरी कोशिश यही रही की गम और खुशी से भरे जीवन में दोनों में सामंजस्य बना रहे यानी सीधे कहूँ तो 
"कभी खुशी कभी गम"।
जो बच्चा मृत हुआ उसको श्रद्धांजली स्वरूप बच्चन साहब द्वारा बाद में
 2013 में "पा" फिल्म बनाई गई जो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों द्वारा
 खूब सराही गई प्रणाम करता हूं "पा " को🙏

©AwadheshPSRathore_7773

#Hope उम्मीद पर दुनिया कायम है वर्ना सुख और दुख से भरी इस दुनिया में कौन अपना है कौन पराया ठीक से पता ही नहीं चलता। हालात ऐसे हो जाते हैं कभी-कभी की साथ चलने वाला साया भी कहीं कहीं साथ छोड़ देता है। सुख में सुमिरन सब करे दुःख में करे न कोई, जो दुख में करें जो कोई,तो दुख काहे को होई।

144 View

#शायरी #skylining  मेहमान 

गम से कभी घबराता नहीं दिल से इसे लगाता नहीं,

कोशिश की छोड़े गम पीछा जिंदगी से पर ये जाता ही नहीं,

आ जाता है मेहमान बन कर मेजबानी से मैं कतराता नहीं,

आगे बढ़ करता हूँ अगवानी शिकन चेहरे पर लाता नहीं,

खुशी जहां गम भी होगा वहां इस सच को मैं झुठलाता,नहीं,

गम बना नहीं रहता है हमेशा पल खुशी का भी टिक पाता नहीं,

आये और फिर नाम न ले जाने का मेहमान ऐसा कभी सुहातानहीं,

गम बेशक है एक अनचाहा मेहमाँ घर से बुला तो कोई लाता नहीं,

न गम से दुखी न ख़ुशी में है खुश मुँह दोनों को मैं कभी लगाता नहीं ।

©AwadheshPSRathore_7773

#skylining अभी के लिए good night 🥱🥱

90 View

#शायरी #nightthoughts  White .
बची  थी जो शेष जिंदगी उसी  को विशेष
बनाने के चक्कर में कब यह जीवन
भूत  से  वर्तमान,वर्तमान से भविष्य
में कहीं खो गया, पता ही नहीं लगा...

तुम्हारा कसकर हाथ पकड़ने की चाह में
 नमी जिंदगी.. कब सूखी रेत सी हो 
हाथों से फिसल गई पता ही नहीं लगा

न  मै..मेँ  रही,ना तुम.. तुम रहे
 तुम्हारी जो जिंदगी थी मैँ..कब -कैसे - क्यूं
रास्ते का पत्थर बन गई पता ही नहीं लगा...x

 कांच के टुकड़ों को क्यूँ हीरोँ  का नाम
दे...देकर यूं ही सहेजते रहे हम
जबकि अपना शीशे सा दिल  
कब पत्थर हो गया पता ही नहीं लगा..

 एक मुलाकात के  इंतजार में तुम्हारे ख्यालों को कब
 कस्तूरी..मृग.. मन..से जिंदगी..ऐ..रुह में उतार लिया...
पता ही नहीं लगा....

दीवारों को दर्द सुनाते सुनाते तन्हा दिल ने
तन्हा-तन्हा सी जिंदगी में कब..तन्हा..शहर बसा लिया
 पता ही नहीं लगा...पता  ही  नहीं  लगा...

©AwadheshPSRathore_7773

#nightthoughts शेष विशेष के जैसे चक्की के दो पाटों के बीच फंसती यह जिंदगी,किस तरह सादे मनुष्य से उसके जीवन की सारी सादगी छिन लेती है और अंततोगत्वा क्या होता है सभी जानते हैं जीवन के आखिरी पड़ाव पर आकर यही जिंदगी हमसे कुछ ऐसे प्रश्न भी कर डालती हैं की जिनका हम चाह कर भी उत्तर नहीं दे पाते हैं बस यही है इस अनमोल मनुष्य जिंदगी का फलसफा और कुछ भी नहीं......🥱

126 View

#पौराणिककथा

मृत्युंजय महादेव मंत्र मेरी आवाज़ में सुनेगा और please don't mind अगर कुछ लय ताल और छन्द उपर नीचे हो गए हों तो.......OK thank you so much for all my nojoto viewers & lovers.

117 View

#शायरी #aaina  इक वक्त के बाद जब हम कहीं मिले तो मैं चाहूंगी 
की हम दोनों चाहे भुला चुके हों एक दूजे को चाहे 
जो भी कारण रहा हो जिसकी वज़ह से हम 
दोनों किसी वक्त अलग अलग हो गए थे
एक दूसरे को देख कर जब हम कहीं ठिठक कर रुके
 तो बजाए बहुत अप्रत्याशित तरीके से एक दूसरे को 
देखने के,तुम मेरी आँखों से बहते हुए आंसुओ को पूछने 
के लिए आसपास नजर घुमाएं बिना मेरे चेहरे को अपने 
कांपते हाथों से थाम लेना और वो आंसू जो तुम्हारे जाने के
 बाद बरसों से यही आश देख रहे थे की एक दिन तुम अवश्य
 आओगे,बह जाने देना उन आंसुओ को जो तुम्हारी
 याद में आंख की पलकों में जैसे रुके पड़े हुए सुख चुके थे
 वर्षों से इंतजार करते रहे मेरे आंसू और में कम से कम इतना
 तो deserve तुमसे तो करते ही होंगे -
क्योंकि - 
😥 टूट कर प्यार जो किया था तुमसे 😥

©AwadheshPSRathore_7773

#aaina प्यार के बारे में क्या कहूँ -- "यह ऐसी चीज़ है की जिसे हो जाए उसे हो जाए" सभी प्यार करने वाले चाहे अपने आप से या अपने दोस्तों से या boy friend या girl friend से सभी को मेरी यह रचना समर्पित का इतना ही कहूँगा की - प्यार इतना ही किसी अन्य से और इस तरह ही करना की उसमें तुम्हारी भी और घर वालों की भी इज्जत बनी रहे वर्ना प्यार करते करते घर की इजाजत सड़क पर आ जाए तो वो प्यार प्यार नहीं बल्कि जमाने के सामने एक नुमाइश बन कर रह जाता है पिछे कहीं का नहीं रह जाता है दोनों का परिवार और उसका भविष्य 🙏🇮

99 View

#फ़िल्म #Reindeer  ख़ुद को इतना भी मत बचाया कर 
बारिशें हों तो भीग जाया कर 
काम ले कुछ हसीन होंठों से 
बातों बातों में मुस्कुराया कर 
दर्द हीरा है दर्द मोती है 
दर्द आँखों से मत बहाया कर 
चाँद ला कर कोई नहीं देगा 
अपने चेहरे से जगमगाया कर 
धूप मायूस लौट जाती है कभी 
छत पे कपड़े सुखाने आया कर 
घर से बाहर निकल हवाओं में 
ज़ुल्फ़ से ख़ुशबुएँ उड़ाया कर 
कोई तस्वीर कोई अफ़साना 
कुछ न कुछ रोज़ ही बनाया कर 
कौन कहता है दिल मिलाने को 
कम से कम हाथ तो मिलाया कर
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई 
हम न सोए रात थक कर सो गई।

©AwadheshPSRathore_7773

#Reindeer Bollywood के प्रसिद्ध लेखक डॉ.राही मासूम रजा की death anniversary पर मुझे यह नज़्म उनके एक चाहने वाले से प्राप्त हुई सोंचा आपको भेज दूँ बहुत गौर फरमाएं बहुत अच्छा लिखा है डाॅ.साहब ने मेरी आत्मीय आदरांजलि/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत शत नमन करते हैं। 🙏💐💐🙏

144 View

Trending Topic