इक वक्त के बाद जब हम कहीं मिले तो मैं चाहूंगी की | हिंदी शायरी Video

"इक वक्त के बाद जब हम कहीं मिले तो मैं चाहूंगी की हम दोनों चाहे भुला चुके हों एक दूजे को चाहे जो भी कारण रहा हो जिसकी वज़ह से हम दोनों किसी वक्त अलग अलग हो गए थे एक दूसरे को देख कर जब हम कहीं ठिठक कर रुके तो बजाए बहुत अप्रत्याशित तरीके से एक दूसरे को देखने के,तुम मेरी आँखों से बहते हुए आंसुओ को पूछने के लिए आसपास नजर घुमाएं बिना मेरे चेहरे को अपने कांपते हाथों से थाम लेना और वो आंसू जो तुम्हारे जाने के बाद बरसों से यही आश देख रहे थे की एक दिन तुम अवश्य आओगे,बह जाने देना उन आंसुओ को जो तुम्हारी याद में आंख की पलकों में जैसे रुके पड़े हुए सुख चुके थे वर्षों से इंतजार करते रहे मेरे आंसू और में कम से कम इतना तो deserve तुमसे तो करते ही होंगे - क्योंकि - 😥 टूट कर प्यार जो किया था तुमसे 😥 ©AwadheshPSRathore_7773 "

इक वक्त के बाद जब हम कहीं मिले तो मैं चाहूंगी की हम दोनों चाहे भुला चुके हों एक दूजे को चाहे जो भी कारण रहा हो जिसकी वज़ह से हम दोनों किसी वक्त अलग अलग हो गए थे एक दूसरे को देख कर जब हम कहीं ठिठक कर रुके तो बजाए बहुत अप्रत्याशित तरीके से एक दूसरे को देखने के,तुम मेरी आँखों से बहते हुए आंसुओ को पूछने के लिए आसपास नजर घुमाएं बिना मेरे चेहरे को अपने कांपते हाथों से थाम लेना और वो आंसू जो तुम्हारे जाने के बाद बरसों से यही आश देख रहे थे की एक दिन तुम अवश्य आओगे,बह जाने देना उन आंसुओ को जो तुम्हारी याद में आंख की पलकों में जैसे रुके पड़े हुए सुख चुके थे वर्षों से इंतजार करते रहे मेरे आंसू और में कम से कम इतना तो deserve तुमसे तो करते ही होंगे - क्योंकि - 😥 टूट कर प्यार जो किया था तुमसे 😥 ©AwadheshPSRathore_7773

#aaina प्यार के बारे में क्या कहूँ --
"यह ऐसी चीज़ है की जिसे हो जाए उसे हो जाए"
सभी प्यार करने वाले चाहे अपने आप से या अपने दोस्तों से या boy friend या girl friend से सभी को मेरी यह रचना समर्पित का इतना ही कहूँगा की -
प्यार इतना ही किसी अन्य से और इस तरह ही करना की उसमें तुम्हारी भी और घर वालों की भी इज्जत बनी रहे वर्ना प्यार करते करते घर की इजाजत सड़क पर आ जाए तो वो प्यार प्यार नहीं बल्कि जमाने के सामने एक नुमाइश बन कर रह जाता है पिछे कहीं का नहीं रह जाता है दोनों का परिवार और उसका भविष्य 🙏🇮

People who shared love close

More like this

Trending Topic