बहुत हुआ कोरोना से भागना अब आवश्यक है इसे पूर्णतः | हिंदी विचार

"बहुत हुआ कोरोना से भागना अब आवश्यक है इसे पूर्णतः नष्ट भी करना। कोविड-१९ विषाणु का विषहर औषध जो उसका समाधान है और मेरे अनुसार इससे संबंधित जानकारी भारत के जन सामान्य से भी प्राप्त हो सकती है क्योंकि कोविड-१९ के समाधान एक विचार है और विचार स्वतंत्र होते है वह किसी भी व्यक्ति के मस्तिष्क में आ सकते है।यदि व्यक्ति रचनात्मक एवं तार्किक है तो वह इसका समाधान देने में सक्षम है अतः मेरी माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रार्थना एवं सुझाव है कि यदि कोई जन सामान्य भी कोविड-१९ के विषहर औषध से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहे तो उसे गंभीरता से लिया जाए एवं उस पर भी विचार किया जाए।जन सामान्य इसके विषहर औषध के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी बिना कोई समस्या के आपतक पहुंचा सके इसके लिए अलग से वेबसाइट या ऍप्लिकेशन्स सॉफ्टवेयर को निर्मित किया जाए या फिर आपकी वेबसाइट या ऍप्लिकेशन्स में अलग से इसका विकल्प दिया जाए। मेरा सुझाव कोविड-१९ विषाणु के विषहर औषध के लिए यह है कि सेनिटाइजर (प्रक्षालक)इस विषाणु को नष्ट करने में सक्षम है परंतु उसमे कुछ ऐसी भी सामग्री है जो यदि हम ग्रहण करे तो हानिकारक है यदि हम उन हानिकारक सामग्री की जगह कुछ ऐसी सामग्री को मिलाए जो हम यदि ग्रहण करे तो हानिकारक भी न हो एवं प्रक्षालक में उपलब्ध हानिकारक सामग्री की पूर्ति भी कर दे तो कोविड-१९ विषाणु का विषहर औषध निर्मित कर सकते है। -✍️ रुद्र संजय शर्मा"

 बहुत हुआ कोरोना से भागना अब आवश्यक है इसे पूर्णतः नष्ट भी करना। कोविड-१९ विषाणु का विषहर औषध जो उसका समाधान है और मेरे अनुसार इससे संबंधित जानकारी भारत के जन सामान्य से भी प्राप्त हो सकती है क्योंकि कोविड-१९ के समाधान एक विचार है और विचार स्वतंत्र होते है वह किसी भी व्यक्ति के मस्तिष्क में आ सकते है।यदि व्यक्ति रचनात्मक एवं तार्किक है तो वह इसका समाधान देने में सक्षम है अतः मेरी माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रार्थना एवं सुझाव है कि यदि कोई जन सामान्य भी कोविड-१९ के विषहर औषध से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहे तो उसे गंभीरता से लिया जाए एवं उस पर भी विचार किया जाए।जन सामान्य इसके विषहर औषध के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी बिना कोई समस्या के आपतक पहुंचा सके इसके लिए अलग से वेबसाइट या ऍप्लिकेशन्स सॉफ्टवेयर को निर्मित किया जाए या फिर आपकी वेबसाइट या ऍप्लिकेशन्स में अलग से इसका विकल्प दिया जाए।
मेरा सुझाव कोविड-१९ विषाणु के विषहर औषध के लिए यह है कि सेनिटाइजर (प्रक्षालक)इस विषाणु को नष्ट करने में सक्षम है परंतु उसमे कुछ ऐसी भी सामग्री है जो यदि हम  ग्रहण करे तो हानिकारक है यदि हम उन हानिकारक सामग्री की जगह कुछ ऐसी सामग्री को मिलाए जो हम यदि ग्रहण करे तो हानिकारक भी न हो एवं प्रक्षालक में उपलब्ध हानिकारक सामग्री की पूर्ति भी कर दे तो कोविड-१९ विषाणु का विषहर औषध निर्मित कर सकते है। -✍️ रुद्र संजय शर्मा

बहुत हुआ कोरोना से भागना अब आवश्यक है इसे पूर्णतः नष्ट भी करना। कोविड-१९ विषाणु का विषहर औषध जो उसका समाधान है और मेरे अनुसार इससे संबंधित जानकारी भारत के जन सामान्य से भी प्राप्त हो सकती है क्योंकि कोविड-१९ के समाधान एक विचार है और विचार स्वतंत्र होते है वह किसी भी व्यक्ति के मस्तिष्क में आ सकते है।यदि व्यक्ति रचनात्मक एवं तार्किक है तो वह इसका समाधान देने में सक्षम है अतः मेरी माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रार्थना एवं सुझाव है कि यदि कोई जन सामान्य भी कोविड-१९ के विषहर औषध से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहे तो उसे गंभीरता से लिया जाए एवं उस पर भी विचार किया जाए।जन सामान्य इसके विषहर औषध के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी बिना कोई समस्या के आपतक पहुंचा सके इसके लिए अलग से वेबसाइट या ऍप्लिकेशन्स सॉफ्टवेयर को निर्मित किया जाए या फिर आपकी वेबसाइट या ऍप्लिकेशन्स में अलग से इसका विकल्प दिया जाए। मेरा सुझाव कोविड-१९ विषाणु के विषहर औषध के लिए यह है कि सेनिटाइजर (प्रक्षालक)इस विषाणु को नष्ट करने में सक्षम है परंतु उसमे कुछ ऐसी भी सामग्री है जो यदि हम ग्रहण करे तो हानिकारक है यदि हम उन हानिकारक सामग्री की जगह कुछ ऐसी सामग्री को मिलाए जो हम यदि ग्रहण करे तो हानिकारक भी न हो एवं प्रक्षालक में उपलब्ध हानिकारक सामग्री की पूर्ति भी कर दे तो कोविड-१९ विषाणु का विषहर औषध निर्मित कर सकते है। -✍️ रुद्र संजय शर्मा

#rudrasanjaysharma#coronavirus

People who shared love close

More like this

Trending Topic