एक बार अपने ही शरीर मे घुट के देखो क्या होता मर के | हिंदी Shayari

"एक बार अपने ही शरीर मे घुट के देखो क्या होता मर के जीना समझ जाओगे एक बार औरत की तरह जीके देखो दिन भर का वो संघर्ष बस ट्रैन से उतरते वक़्त गालियां सड़को से गुजरते वक़्त समाज की वो खोखली रिवाज़ें वो ज़ुबान हमारी बन्द रखती है भीड़ में वो छूने वाले हाथ जिसकीे गन्द हमारे दिलों दिमाग मे बस्ती है खुद के सपनो को अपने हाथों से मार के देखो क्या होता है घुट के जीना समझ जाओगे एक बार औरत की तरह जीके देखो वो सारी रिवाज जो सपने के सामने अड़ी रहती है बाजार हो या कॉलज कुछ निगाहें हमारी ओर ही गड़ी रहती है हर महीने पानी की तरह खून का भाव और पेट का दर्द सहन करके देखो क्या होता है घुट के जीना समझ जाओगे एक बार औरत की तरह जीके देखो रवि लाम्बा ©Dr Ravi Lamba"

 एक बार अपने ही शरीर मे घुट के देखो
क्या होता मर के जीना  समझ जाओगे एक बार औरत की तरह जीके देखो
दिन भर का वो संघर्ष बस ट्रैन से उतरते वक़्त
गालियां सड़को से गुजरते वक़्त
समाज की वो खोखली रिवाज़ें वो ज़ुबान हमारी बन्द रखती है
भीड़ में वो छूने वाले हाथ जिसकीे गन्द हमारे दिलों  दिमाग मे बस्ती है
खुद के सपनो को अपने हाथों से मार के देखो
क्या होता है घुट के जीना समझ जाओगे एक बार औरत की तरह जीके देखो 
वो सारी रिवाज जो सपने के सामने अड़ी रहती है
बाजार हो या कॉलज कुछ निगाहें हमारी  ओर ही गड़ी रहती है
 हर महीने पानी की तरह खून का भाव और पेट का दर्द सहन करके देखो
क्या होता है घुट के जीना समझ जाओगे एक बार औरत की तरह जीके देखो

रवि लाम्बा

©Dr Ravi Lamba

एक बार अपने ही शरीर मे घुट के देखो क्या होता मर के जीना समझ जाओगे एक बार औरत की तरह जीके देखो दिन भर का वो संघर्ष बस ट्रैन से उतरते वक़्त गालियां सड़को से गुजरते वक़्त समाज की वो खोखली रिवाज़ें वो ज़ुबान हमारी बन्द रखती है भीड़ में वो छूने वाले हाथ जिसकीे गन्द हमारे दिलों दिमाग मे बस्ती है खुद के सपनो को अपने हाथों से मार के देखो क्या होता है घुट के जीना समझ जाओगे एक बार औरत की तरह जीके देखो वो सारी रिवाज जो सपने के सामने अड़ी रहती है बाजार हो या कॉलज कुछ निगाहें हमारी ओर ही गड़ी रहती है हर महीने पानी की तरह खून का भाव और पेट का दर्द सहन करके देखो क्या होता है घुट के जीना समझ जाओगे एक बार औरत की तरह जीके देखो रवि लाम्बा ©Dr Ravi Lamba

#Glazing #Shayar #hindi_poetry #Shayar

People who shared love close

More like this

Trending Topic