बिहार मे बी. एड वाले ______________ पहले तक बनते | हिंदी कविता

"बिहार मे बी. एड वाले ______________ पहले तक बनते थे बिना बी.एड के शिक्षक, फिर बाद मे बी. एड का नियम आ गया| फिर सीटेट और एसटेट करना हुआ जरूरी, उससे भी सुकून ना मिला तो बीच मे बीपीएससी को ला दिया| छोटी सी बहाली होनी थी बस शिक्षक की, उसमे भी बीपीएससी ने 72ठो नियम बना दिया| इतने से भी नीतीश चचा का पेट नहीं भरा, तो पैसा फुक के बहाली मे पुरे देश को बुला लिया| इनको लगता है इतना करके ये, इस देश के प्रधानमंत्री बन जायेंगे | पी. एम का सपना छोड़िये ओ चचा होश मे आइये, अब तो लगता है, सी. एम की कुर्सी भी नहीं बचा पायेंगे| बताओ ऐ दोस्त की कौन काम किये, ना जाने केकर बहकावा मे आ कर बी. एड किये| अब तो लगता है कि बाबू जी के दो लाख रुपयेये मे, थोड़ा मे आग लगा दिए और थोड़ा पानी मे बहा दिए| सृष्टि सिंह ✍️ ©Bindass writer"

 बिहार मे बी. एड वाले 
______________

पहले तक बनते थे बिना बी.एड के शिक्षक,
फिर बाद मे बी. एड का नियम आ गया|
फिर सीटेट और एसटेट करना हुआ जरूरी,
उससे भी सुकून ना मिला तो बीच मे बीपीएससी को ला दिया|
छोटी सी बहाली होनी थी  बस शिक्षक की,
उसमे भी बीपीएससी ने 72ठो नियम बना दिया|
इतने से भी नीतीश चचा का पेट नहीं भरा,
तो पैसा फुक के बहाली मे पुरे देश को बुला लिया|
इनको लगता है इतना करके ये,
इस देश के प्रधानमंत्री बन जायेंगे |
पी. एम का सपना छोड़िये ओ चचा होश मे आइये,
अब तो लगता है, सी. एम की कुर्सी भी नहीं बचा पायेंगे|
बताओ ऐ दोस्त की कौन काम किये,
ना जाने केकर बहकावा मे आ कर बी. एड किये|
अब तो लगता है कि बाबू जी के दो लाख रुपयेये मे,
थोड़ा मे आग लगा दिए और थोड़ा पानी मे बहा दिए|

सृष्टि सिंह ✍️

©Bindass writer

बिहार मे बी. एड वाले ______________ पहले तक बनते थे बिना बी.एड के शिक्षक, फिर बाद मे बी. एड का नियम आ गया| फिर सीटेट और एसटेट करना हुआ जरूरी, उससे भी सुकून ना मिला तो बीच मे बीपीएससी को ला दिया| छोटी सी बहाली होनी थी बस शिक्षक की, उसमे भी बीपीएससी ने 72ठो नियम बना दिया| इतने से भी नीतीश चचा का पेट नहीं भरा, तो पैसा फुक के बहाली मे पुरे देश को बुला लिया| इनको लगता है इतना करके ये, इस देश के प्रधानमंत्री बन जायेंगे | पी. एम का सपना छोड़िये ओ चचा होश मे आइये, अब तो लगता है, सी. एम की कुर्सी भी नहीं बचा पायेंगे| बताओ ऐ दोस्त की कौन काम किये, ना जाने केकर बहकावा मे आ कर बी. एड किये| अब तो लगता है कि बाबू जी के दो लाख रुपयेये मे, थोड़ा मे आग लगा दिए और थोड़ा पानी मे बहा दिए| सृष्टि सिंह ✍️ ©Bindass writer

बी. एड वाले

People who shared love close

More like this

Trending Topic