Bindass writer

Bindass writer

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #दहेज़  Nature Quotes कुदरत ने जरा सा अंतर क्या किया
 लड़की और लड़के में,
 ये खुदगर्ज इंसान तो उसकी कीमत लगा बैठे
 लड़के वाले हैं हम, हम क्यों झुके
 लड़की वाले हैं हम,हम कैसे उठे
 अपनी कमाई लगा दी बेटी तुझे पढ़ाने में
 अब तो कर्ज लेना ही पड़ेगा तेरी शादी कराने में
 वह तो लड़के वाले हैं, भाई उनका  तो गुरुर है
 हम लड़की वाले हैं,भाई हम तो मजबूर हैं
 उनका लड़का है तो मांगने का पूरा हक है
 उनकी मांगे कब बढ़ जाए क्या इनमें कोई शक है
 तो क्या हुआ बेटी तेरी पढ़ाई में बराबरी का हिस्सा है
 वह लड़के वाले हैं उनका तो अलग ही  किस्सा है
 वह लड़के वाले हैं कहीं हमसे रूठ न जाए
 उनकी खातिरदारी करने में कहीं हमसे कुछ छूट न जाए
सृष्टि सिंह ✍️✍️✍️

©Bindass writer

#दहेज़

117 View

#शायरी  White तुम मेरे नहीं पर  गैर लगते नहीं
तुम खुदा नहीं पर तेरे बगैर दुआ लगती नहीं
तुम फुल नहीं पर तेरे बिना जिंदगीमे बहार लगती नहीं
तुम नहीं तो तेरे बगैर जिंदगी से मोहब्बत लगती नहीं
क्या कहूँ तुम क्या लगते हो क्या  लगते नहीं
बस इतना कहूँगी तुम्हे देखने के लिए
मुझे आँखो की जरुरत लगती नहीं

©Bindass writer

love

162 View

#कविता #Friend   समझदारो से हमलोगो की निभती ही नहीं
इंटेलीजेंट से हमलोगो की पटती ही नहीं
हमलोगो को हमारे जैसे पगलाये हुए दोस्त चाहिए
हमें हमलोगो के जैसे शरारती दोस्त चाहिए
 जो करते रहते हो थोड़ी बेवकूफियां और थोड़ी गलतियां
 थोड़ी नोक झोंक और थोड़ी बदमाशियां
 जो टांगे एक दूसरे की खींचे
 एक दूसरे को हवा में ना उड़ने दे
 लेकिन कभी एक दूसरे को जमीन पर भी बिखरने ना दे
 जो एक दूसरे की बातें सुने दिल खोल कर
 जो अपनी बाते हम लोग को दिल खोलकर सुना दे
 जो हमारे  जज्बातों को समझे 
 हमारे जज्बातों को अपना बना ले

©Bindass writer

#Friend

108 View

#कविता #एक  कभी बंधनो की आड़ मे, कभी रिवाजो की तार में
जकड़ा गया, उलझाया गया
एक औरत का जीवन ऐसे ही बनाया गया
 कभी घुंघट में कैद किया,
 कभी घर रहने का पाठ पढ़ाया गया
 पति परमेश्वर है तुम्हारा यह अच्छे से समझाया गया
 एक औरत का जीवन ऐसे ही बनाया गया
 बच्चों का पालन कर्तव्य, गृहस्थी संभालना धर्म
 पति की सेवा को सबसे ऊपर दिखाया गया
 एक औरत का जीवन ऐसे ही बनाया गया
 पति गुस्सा हो तो दोस्त पत्नी का
 पत्नी पर पुरुष को चाहे तो लज्जाहिन
 आदमी के सब गुनाह माफ
 औरत पर हर इल्जाम लगाया गया
 एक औरत का जीवन ऐसे ही बनाया गया
 
सृष्टि सिंह ✍️

©Bindass writer

#एक औरत का जीवन

162 View

Beautiful Moon Night आज कल के लड़को की सोच बहन कुछ मांगे तो फिजूल ख़र्च समझते हो और गर्लफ्रेंड की डिमांड को अपना सौभाग्य समझते हो गरीब की सब्जियाँ खरीदने मे इंसल्ट होती है मॉल जाकर शॉपपिंग करके जेब कटवाने मे गर्व होती है बुजुर्गों की मरने पर सिर मुंडवाने मे हिचकते हो और गजनी लुक के लिए हर महीने गंजे हो सकते हो कोई पंडित अगर चोटी रखे तो उसे एंटीना कहते हो शाहरुख के डॉन लुक के दीवाने बने फिरते हो किसानों के खेत में उगाया अनाज खाने लायक नहीं लगता है और वही अनाज कंपनियां पोलिश करके बेचे तो क्वालिटी नजर आती है सृष्टि सिंह ©Bindass writer

#विचार #beautifulmoon  Beautiful Moon Night आज कल के लड़को की सोच 
बहन कुछ मांगे तो फिजूल ख़र्च समझते हो 
और गर्लफ्रेंड की डिमांड को अपना सौभाग्य समझते हो
गरीब की सब्जियाँ खरीदने मे इंसल्ट होती है 
मॉल जाकर शॉपपिंग करके  जेब कटवाने मे गर्व होती है
 बुजुर्गों  की मरने  पर सिर मुंडवाने मे हिचकते हो
और गजनी लुक के लिए हर महीने गंजे हो सकते हो
 कोई पंडित अगर चोटी रखे तो उसे एंटीना कहते हो
 शाहरुख के डॉन लुक के दीवाने बने फिरते हो
 किसानों के खेत में उगाया अनाज खाने लायक नहीं लगता है
 और वही अनाज कंपनियां पोलिश करके बेचे तो 
क्वालिटी नजर आती है

सृष्टि सिंह

©Bindass writer
#कविता #bihar  हां मैं बिहारी हूँ
 चाणक्य, चंद्रगुप्त, महावीर जैसे वीरों की जन्म भूमि हूं
 राजेंद्र, जयप्रकाश जैसे नेताओं की पावन धरती हूं
 हां मैं बिहारी हूं
 जो अपनी मेहनत से काबिलियत  की लकीर खींच देती हूं
 हाथों में कलम मिल जाए तो दिनकर जैसी कवि बन जाती हूं
 पैसा का नहीं इज्जत की प्यारी हूं
 हां मैं बिहारी हूं
 विषम परिस्थिति में भी ढल जाती हूं
 सर्दी, गर्मी, बरसात, के मार  को हर साल झेलती हूं
इसलिए तो किसी भी राज्य में एडजस्ट हो जाती हूं
 हां मैं बिहारी हूं
पिज़्ज़ा, बर्गर,नहीं लिट्टी चोखा, आचार, दही, चुरा, यही मे खाती हूँ
हमारे यहाँ पुरुषो के कंधे पे गमछा ये कोई अपमान नहीं
ये हमारी संस्कृति है
जो गमछा वाले बिहारी पर हस्ते है
यही गमछा वाले विशिष्ट नारायण, आनंद, जैसे गणितज्ञ बनकर
अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया से मनवाते है
प्यार मे टूट जाये तो देवदास नहीं सीधा
 यूपीएससी क्लियर कर जाते है
ये सब कोई और नहीं बिहारी ही होते है
इसलिए हम गर्व से कहती हूँ
हाँ मे बिहारी हूँ

©Bindass writer

#bihar divas

108 View

Trending Topic