तू खुद को बदल चल । जिंदगी रूपी मार्ग पर बहुत कठिन

"तू खुद को बदल चल । जिंदगी रूपी मार्ग पर बहुत कठिनाईं आयेगी थोड़ा संभल चल । तू मायूस क्यूँ होता है खुद का रास्ता बना और आगे बढ़ चल। लोग करेंगे तेरे अच्छे कार्यों की बुराई उनको नजरअंदाज कर । तू अपने आप मे तूफान है तो आगे बढ़ता जा हर मुश्किलों को चीरकर । रोज तू कुछ अच्छा कर बेहतर होगा तेरा आने वाला कल l तू खुद का रास्ता बना और उन रास्तों में आने वाली समस्याओं से लड़ । तू खुद को थोड़ा बदल चल। ओम ©Hariom Mishra"

 तू खुद को बदल चल ।
जिंदगी रूपी मार्ग पर
 बहुत कठिनाईं आयेगी थोड़ा संभल चल ।
तू मायूस क्यूँ होता है 
खुद का रास्ता बना और आगे बढ़ चल।
लोग करेंगे तेरे अच्छे कार्यों की बुराई
 उनको नजरअंदाज कर ।
तू अपने आप मे तूफान है
तो आगे बढ़ता जा हर मुश्किलों को चीरकर ।
रोज तू कुछ अच्छा कर 
बेहतर होगा तेरा आने वाला कल l
तू खुद का रास्ता बना 
और उन रास्तों में आने वाली समस्याओं से लड़ ।
तू खुद को थोड़ा बदल चल।
                           ओम

©Hariom Mishra

तू खुद को बदल चल । जिंदगी रूपी मार्ग पर बहुत कठिनाईं आयेगी थोड़ा संभल चल । तू मायूस क्यूँ होता है खुद का रास्ता बना और आगे बढ़ चल। लोग करेंगे तेरे अच्छे कार्यों की बुराई उनको नजरअंदाज कर । तू अपने आप मे तूफान है तो आगे बढ़ता जा हर मुश्किलों को चीरकर । रोज तू कुछ अच्छा कर बेहतर होगा तेरा आने वाला कल l तू खुद का रास्ता बना और उन रास्तों में आने वाली समस्याओं से लड़ । तू खुद को थोड़ा बदल चल। ओम ©Hariom Mishra

#Thoughts

People who shared love close

More like this

Trending Topic