Hariom Mishra

Hariom Mishra Lives in Patna, Bihar, India

Coauthor 1 : Kashish-ae-alfaaz 2:Thy Fate insta I'd lazy_person124

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

जब से तुम गए तुम्हारे जैसा दोस्त मिलेगा कहाँ तब से अकेला हो गया चले गए तुम उस जहाँ । तुम हमेशा मेरी लेखनी की तारीफ करते थे धन्यवाद देने के लिए ढूंढूं मैं कहाँ - कहाँ । तुम हमसे झगड़ा करते थे मेरे वक़्त के लिए नही पता था तुम छोड़ कर चले जाओगे उस जहाँ । सच मे आज तुम्हारी कमी खल गई दिल को दिलासा देता रहा जहाँ-तहाँ । आज तुमको बहुत याद किया खोजता रहा पागलों की तरह यहाँ-वहाँ । उस जहाँ से भी मुझपर प्यार बनाये रखना मैं लापरवाह खोजता हूँ हर चेहरे में तुम्हारे जैसा दोस्त कभी यहाँ कभी वहाँ । ओम ©Hariom Mishra

#कविता  जब से तुम गए तुम्हारे जैसा दोस्त मिलेगा कहाँ 
तब  से अकेला हो गया चले गए तुम उस जहाँ ।
तुम हमेशा मेरी लेखनी की तारीफ करते थे 
धन्यवाद देने के लिए ढूंढूं मैं कहाँ - कहाँ ।
तुम हमसे झगड़ा करते थे मेरे वक़्त के लिए 
नही पता था  तुम छोड़ कर चले जाओगे उस जहाँ ।
सच मे आज तुम्हारी कमी खल गई 
दिल को दिलासा देता रहा जहाँ-तहाँ  ।
आज तुमको बहुत याद किया 
 खोजता रहा पागलों की तरह यहाँ-वहाँ ।
उस जहाँ से भी मुझपर प्यार बनाये रखना 
मैं लापरवाह खोजता हूँ 
 हर चेहरे में तुम्हारे जैसा दोस्त कभी यहाँ कभी वहाँ ।
                                        ओम

©Hariom Mishra

जब से तुम गए तुम्हारे जैसा दोस्त मिलेगा कहाँ तब से अकेला हो गया चले गए तुम उस जहाँ । तुम हमेशा मेरी लेखनी की तारीफ करते थे धन्यवाद देने के लिए ढूंढूं मैं कहाँ - कहाँ । तुम हमसे झगड़ा करते थे मेरे वक़्त के लिए नही पता था तुम छोड़ कर चले जाओगे उस जहाँ । सच मे आज तुम्हारी कमी खल गई दिल को दिलासा देता रहा जहाँ-तहाँ । आज तुमको बहुत याद किया खोजता रहा पागलों की तरह यहाँ-वहाँ । उस जहाँ से भी मुझपर प्यार बनाये रखना मैं लापरवाह खोजता हूँ हर चेहरे में तुम्हारे जैसा दोस्त कभी यहाँ कभी वहाँ । ओम ©Hariom Mishra

16 Love

तू खुद को बदल चल । जिंदगी रूपी मार्ग पर बहुत कठिनाईं आयेगी थोड़ा संभल चल । तू मायूस क्यूँ होता है खुद का रास्ता बना और आगे बढ़ चल। लोग करेंगे तेरे अच्छे कार्यों की बुराई उनको नजरअंदाज कर । तू अपने आप मे तूफान है तो आगे बढ़ता जा हर मुश्किलों को चीरकर । रोज तू कुछ अच्छा कर बेहतर होगा तेरा आने वाला कल l तू खुद का रास्ता बना और उन रास्तों में आने वाली समस्याओं से लड़ । तू खुद को थोड़ा बदल चल। ओम ©Hariom Mishra

 तू खुद को बदल चल ।
जिंदगी रूपी मार्ग पर
 बहुत कठिनाईं आयेगी थोड़ा संभल चल ।
तू मायूस क्यूँ होता है 
खुद का रास्ता बना और आगे बढ़ चल।
लोग करेंगे तेरे अच्छे कार्यों की बुराई
 उनको नजरअंदाज कर ।
तू अपने आप मे तूफान है
तो आगे बढ़ता जा हर मुश्किलों को चीरकर ।
रोज तू कुछ अच्छा कर 
बेहतर होगा तेरा आने वाला कल l
तू खुद का रास्ता बना 
और उन रास्तों में आने वाली समस्याओं से लड़ ।
तू खुद को थोड़ा बदल चल।
                           ओम

©Hariom Mishra

#Thoughts

27 Love

वो माँ का आँचल और खिलौनो के लिए रोना बेफिक्र वो खुले आसमान के नीचे छत पर सोना वो मेरे ईश्वर मेरी इच्छा है फिर से उस बचपन मे खोना । ओम ©Hariom Mishra

#hills  वो माँ का आँचल और खिलौनो के लिए रोना 
बेफिक्र वो खुले आसमान के नीचे छत पर सोना 
वो मेरे ईश्वर मेरी इच्छा है फिर से उस बचपन मे खोना ।
                      ओम

©Hariom Mishra

#hills

17 Love

तुमसे मिलकर लगा कि जीवन मुकम्मल हुआ तो सुनो प्रिय अब तुमपर कोई विश्वास नही । तुम्हारे लिए फिर से धड़के ये दिल साँसों में वो एहसास नही । तुमको तो अच्छे अच्छे चेहरे पसंद हैं तो सुनो प्रिय पहले जैसे अब तुम खास नही । साथ होकर भी और लोग से मीठी मीठी बाते करते तो अब हमसे विश्वासघात नही । तुम्हारे चरित्र पर ऊँगली कभी न उठाऊंगा लेकिन मेरे होने और न होने से तुमको कोई आभास नही । तुम अपनी जीवन में कुछ भी करो लेकिन सुनो प्रिय अब मेरे पर कोई अभ्यास नही । बहुत हैं तुम अच्छे चेहरे को चाहने वाले सच्चे दिल से कदर करने वाले आते तुमको रास नही सुनो प्रिय अब तुमपर कोई विश्वास नही । ओम ©Hariom Mishra

 तुमसे मिलकर लगा कि जीवन मुकम्मल हुआ
तो सुनो प्रिय अब तुमपर कोई  विश्वास नही ।
तुम्हारे लिए फिर से धड़के ये दिल 
साँसों में वो  एहसास नही ।
तुमको तो अच्छे अच्छे चेहरे पसंद हैं
तो सुनो प्रिय पहले जैसे अब तुम खास नही ।
साथ होकर भी और लोग से मीठी मीठी बाते करते
तो अब हमसे विश्वासघात नही ।
तुम्हारे चरित्र पर ऊँगली कभी न उठाऊंगा
लेकिन मेरे होने और न होने से तुमको कोई आभास नही ।
तुम अपनी जीवन में कुछ भी करो 
लेकिन सुनो प्रिय अब मेरे पर कोई अभ्यास नही ।
बहुत हैं  तुम अच्छे  चेहरे को चाहने वाले 
सच्चे दिल से कदर करने वाले आते तुमको रास नही 
सुनो प्रिय अब तुमपर कोई विश्वास नही ।
                    ओम

©Hariom Mishra

तुमसे मिलकर लगा कि जीवन मुकम्मल हुआ तो सुनो प्रिय अब तुमपर कोई विश्वास नही । तुम्हारे लिए फिर से धड़के ये दिल साँसों में वो एहसास नही । तुमको तो अच्छे अच्छे चेहरे पसंद हैं तो सुनो प्रिय पहले जैसे अब तुम खास नही । साथ होकर भी और लोग से मीठी मीठी बाते करते तो अब हमसे विश्वासघात नही । तुम्हारे चरित्र पर ऊँगली कभी न उठाऊंगा लेकिन मेरे होने और न होने से तुमको कोई आभास नही । तुम अपनी जीवन में कुछ भी करो लेकिन सुनो प्रिय अब मेरे पर कोई अभ्यास नही । बहुत हैं तुम अच्छे चेहरे को चाहने वाले सच्चे दिल से कदर करने वाले आते तुमको रास नही सुनो प्रिय अब तुमपर कोई विश्वास नही । ओम ©Hariom Mishra

18 Love

बदलते हुए साल के साथ लोगों को बदलते देखा है साथ होकर भी अपनो को षड्यंत्र रचते देखा है । पीठ पीछे करते बुराई ऐसी इनकी जीवन रेखा है बदलते साल के साथ थोड़ा खुद को संभलते देखा है । बदलते साल के साथ अपनो में अपनापन खोते देखा है तकदीर को तस्वीर के हवाले(भगवान भरोसे)सोते देखा है । जरूरत के समय अपनो को पीछे हटते देखा है बदलते वक्त के साथ अपनों को नजरो से उतरते देखा है । अपना नुकसान करके दूसरों को नुकसान करते देखा है बदलते साल के साथ पैसों के पीछे मरते देखा है । ओम ©Hariom Mishra

#Stars  बदलते हुए साल के साथ लोगों को बदलते देखा है 
साथ होकर भी अपनो को षड्यंत्र रचते देखा है ।
पीठ पीछे करते बुराई ऐसी इनकी जीवन रेखा है 
बदलते साल के साथ थोड़ा खुद को संभलते देखा है ।
 बदलते साल के साथ अपनो में अपनापन खोते देखा है 
तकदीर को तस्वीर के हवाले(भगवान भरोसे)सोते देखा है ।
जरूरत के समय अपनो को पीछे हटते देखा है 
बदलते वक्त के साथ अपनों को नजरो से उतरते देखा है ।
अपना नुकसान करके दूसरों को नुकसान करते देखा है 
बदलते साल के साथ पैसों के पीछे मरते देखा है ।
                                                ओम

©Hariom Mishra

#Stars

17 Love

दिमाग से भी तेज और वो पढ़ाई तो बहुत करता है । लेकिन बेरोजगारी का दौर है और लोग समझते हैं कि वजह कुछ और है ओम ©Hariom Mishra

 दिमाग से भी तेज 
और वो पढ़ाई तो बहुत करता है ।
लेकिन बेरोजगारी का दौर है 
और लोग समझते हैं कि 
वजह कुछ और है 
       ओम

©Hariom Mishra

दिमाग से भी तेज और वो पढ़ाई तो बहुत करता है । लेकिन बेरोजगारी का दौर है और लोग समझते हैं कि वजह कुछ और है ओम ©Hariom Mishra

18 Love

Trending Topic